दैनिक जीवन के उपयोगी और फलदायक वास्तु टिप्स

आसान वास्तु शास्त्र नियम दैनिक जीवन के लिए

vastu-tips-upcharnuskheसभी व्यक्ति चाहते हैं की उनके घर में सुख-शांति और सम्रद्धि बनी रहें. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियम बताये गए हैं जिनके द्वारा हम आसानी से अपने घर में सुख-शांति पर सम्रद्धि को आसानी से ला सकते है. वास्तु के अनुसार दैनिक जीवन में हमें कुछ वास्तु के नियमो का पालन करना चाहिए जिससे घर में सुख-सम्रद्धि बनी रहती है. तो आइये जानते हैं कुछ वास्तु टिप्स जिनका हमें दैनिक जीवन में प्रयोग करना चाहिए

  • वास्तु के अनुसार घर की सुख-शांति के लिए घर में सफाई होना बहुत ही जरुरी है. घर के साथ-साथ हमें अपने घर के बाहर भी साफ-सफाई रखनी चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय घर में एक दिया अवश्य जलाना चाहिए. इससे घर में यश और वैभव की कभी कमी नहीं होती है और भगवान की कृपा हमारे घर में बनी रहती है.
  • वास्तु अनुसार शाम के समय घर की सभी लाइट्स को कुछ देर के लिए खोल कर रखना चाहिए. माना जाता है की शाम के समय घर में प्रकाश होने से हमारा जीवन भी प्रकाश से भर जाता है.
  • वास्तु शास्त्र के आधार पर जब भी आप खाना खाये तो किचन से अधिक दुरी पर ना खाये. इसके अलावा आप जिस टेबल में खाना खाते हैं वह कांच की नहीं होनी चाहिए.
  • वास्तु के अनुसार हमें कभी भी बिस्तर में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. माना जाता है की ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.
  • यदि आपके घर में या आस-पड़ोस में आपसे बड़े लोग रहते हैं तो उन्हें रोज प्रणाम करें और उनका आदर-सत्कार करें और उनसे कुछ सीखें.
  • यदि आपके कही पर कुत्ता दिखाई दें तो उसे परेशान ना करें. कई लोग कुत्तो को देखते ही उनपर पत्थर फेकने लगते हैं. वास्तु के अनुसार यह बिलकुल भी उचित नहीं है. इसलिए कही पर कुत्ता दिखाई दें तो उसे परेशान ना करें.
error: