दुल्हन के लिए डिजाइनर ब्लॉउज कलेक्शन 2017 Wedding blouse collection for bridal

शादी या पार्टी के लिए ब्लॉउज के कुछ ख़ास डिजाइन Blouse design for marriage

%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%89जब भी कोई फैमिली फंक्शन, पार्टी या फिर किसी फ्रेंड की शादी का फंक्शन, तब आप भी यह सोचती होंगी कि शादी में क्या ड्रेस पहनी जाय बात जब अपनी या किसी फ्रेंड की शादी की हो तो अक्सर शादी में पहनने के लिए ब्लॉउज कैसा डिजाइन करवाये.

अगर आप भी अपनी शादी  या फिर अपने किसी परिचित की शादी में साडी पहनना चाहती है और सोच रही है कि इस बार कैसा ब्लॉउज डिजाइन करवाये तो ऐसे कुछ ख़ास और सुन्दर डिजाइन है जो आप भी ट्राय कर सकती है और शादी में सबसे सुन्दर दिख सकती है.

ब्लॉउज के कुछ बेहतरीन डिजाइन Some best blouse design

आजकल ब्लॉउज में भी कई तरह के डिजाइन मार्किट में आ गए है जो बहुत ही अटरेक्टिव और बेहतरीन लुक देते है. ये शादी जैसे फंक्शन में बहुत अधिक कैरी किये जाते है. 

स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज Stripy blouse

स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज बहुत ही यंग लुक देते है ये स्लिम पर्सनालिटी वाली महिलाओं पे बहुत अधिक फबते है स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज जॉर्जेट की साड़ी के साथ तो और भी अधिक सुन्दर दिखाई देते है.

पफ़ स्‍लीव्‍स Puf selves blouse

पफ़ स्‍लीव्‍स ब्लॉउज के डिजाइन भी आजकल बहुत ही अधिक फैशन में है यदि आपकी हाइट कम है तो आप भी इस तरह के ब्लाऊज़ तरय कर सकती है ये ब्लाऊज़ कुछ-कुछ बंगाली स्टाइल के होते है. पफ़ स्‍लीव्‍स ब्लाऊज़ आपकी पर्सनालिटी को और भी ज्यादा अटरेक्टिव लुक देते है.

लॉग नेट स्‍लीव्‍स Long net sleeve

आजकल तो नेट के बाजू ट्रेंड में है चाहे सूट हो या ब्लॉउज ये सभी में अच्छे लगते है.आजकल नेट स्‍लीव्‍स के ब्‍लाउज का प्रचलन बहुत अधिक हैं। हर कोई इसे आसानी से कैरी कर लेता है आप स्‍लीव्‍सलेस ब्‍लाउज में नेट की बाजू मैच करवाकर भी लगा सकते है.

वन शोल्‍डर डिजाइनर ब्‍लाउज One shoulder designer blouse

वन शोल्‍डर डिजाइनर ब्‍लाउज का पैटर्न थोड़ा अलग होता है इसमें जिस ओर साड़ी का पल्‍लू रहता है उस ओर ब्लॉउज की स्‍लीव्‍स नहीं होती है और दूसरी ओर स्‍लीव्‍स होती है इसमें एक ही ओर स्लीव्स का फैशन है इस तरह के ब्लॉउज में बहुत हैवी वर्क होता है ऐसे ब्लॉउज हलकी और प्लेन साड़ी के साथ कैरी किये जाते है.

लम्‍बे ब्‍लाउज का फैशन Long blouse

लम्‍बे ब्‍लाउज का फैशन बहुत ही पुराना है आजकल बहुत से लोग लम्‍बे ब्‍लाउज पसंद करने लगे है ये बहुत अच्छे लगते है ऐसे स्टाइल के ब्लॉउज में आप पल्‍लू को कुछ अलग तरह से डाल सकते है.

इल्‍यूजन नेकलाइन Illusion neckline

इल्‍यूजन नेकलाइन के ब्लॉउज बहुत ही पसंद किये जाते है इल्‍यूजन नेकलाइन में ब्‍लाउज थोड़ा फुल फैब्रिक और उस पर बाकी का नेट या मलमल के कपड़े का होता है. यह बहुत ही अटरेक्टिव लुक देता है अगर आप ट्रेडीशनल साड़ी को मॉर्डन लुक देना चाहते है तो ये ब्लॉउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

ब्रोकेड/एम्‍ब्रॉयड्ररी ब्लॉउज Broked embroidery

आजकल वर्क वाले ब्‍लाउज बहुत अधिक पसंद किये जाते है और ये काफी प्रचलन में भी है इनमें हैवी कारीगरी की जाती है ये देखने में भी एक ही जैसे दिखाई देते है अगर आप प्‍लेन साड़ी के साथ इन्हें कैरी करेंगे तो ये बहुत आपपर बहुत अच्छे लगेंगे.

ब्‍लाउज ओवर साड़ी Blouse over saree

आजकल ब्‍लाउज ओवर साड़ी बहुत अधिक फैशन में है. इसमें साड़ी के पल्‍लू को डालने के बाद ब्‍लाउज को पहना जाता है इस तरह के ब्लॉउज आजकल न्यू ट्रेंड फैशन है और देखने में काफी अच्‍छा और स्‍टाइलिश लगता है.

इम्‍बेलिश्‍ड ब्‍लाउज Embellished blouse

इम्‍बेलिश्‍ड ब्‍लाउज भी आजकल बहुत से लोगो की पसंद है ऐसे ब्‍लाउज रात में बहुत सुन्दर लुक देते है इम्‍बेलिश्‍ड ब्‍लाउज बेहद स्‍टाइलिश और चमकदार लगते है इसके फैब्रिक में मोती से सुन्दर वर्क किया रहता है.

बाट्यू नेक Botue neck

बाटे्यू का मतलब होता है नाव। इस तरह के ब्लॉउज में नाव के आकार का गला डिजाइन किया जाता है बाट्यू नेक देखने में काफी सुन्दर और डिसेंट लगता है. इस तरह के ब्लॉउज को आप किसी भी तरह के पल्लू के साथ कैरी कर सकते है.

बैकलेस बिब ब्‍लाउज Backless bib blouse

बैकलेस बिब ब्‍लाउज भी आजकल ट्रेंड में है इसमें आगे से पूरा ब्‍लाउज नॉर्मल तरीके से डिजाइन किया जाता है. इस तरह के ब्लॉउज में पीछे से बैकलेस और ऊपर से बिब लगा हुआ होता है.

स्‍ट्रेपलेस ब्‍लाउज Strapless blouse

बिना स्‍ट्रेप के ब्‍लाउज का भी आजकल बहुत अधिक प्रचलन है. ये देखने में बहुत ही अलग दिखई देता है. इसमें अलग स्टाइल दिखता है.

error: