दुकान व्यापार, सफलता के लिए वास्तु टिप्स Vastu tips for shop success

दुकान के निर्माण के वास्तु टिप्स Top vastu tips for shop in hindi

%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4प्राचीन समय से ही भारतीय नियमों में घर ऑफिस तथा दुकान आदि को बनाने के वास्तु नियम बनाए गए हैं. कोई भी इंसान अपने घर को सुखमय बनाने के लिए अनेक प्रयत्नों को करता है. इसलिए वास्तु के अनुसार अपने घर तथा दुकान का निर्माण करता है.

आजकल अनेक व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दुकान तथा शो रूम का निर्माण करते हैं. कभी – कभी व्यवसाय न चलने के कारण व्यक्ति काफी परेशान होने लगता है. आपकी दुकान अच्छी चले और दिनों-दिन बढ़ोतरी, सफल कारोबार के लिए मनुष्य को अपने कार्यस्थल के वास्तु का भी ध्यान रखना चाहिए. इससे आपकी दुकान अच्छी चलेगी साथ ही आपको अच्छा मुनाफा भी होने लगेगा.

  • जब भी आप दुकान बनाए तो उसका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बनाना चाहिए. यदि यह सम्भव ना हो तो दुकान का मुंह आप पश्चिम दिशा की तरफ भी बना सकते हैं.
  • वास्तु शास्त्र कर अनुसार दुकान का मुहं कभी भी दक्षिण की ओर ना करें यह अशुभ फल देने वाला होता है.
  • यदि आप दुकान के अंदर सामान रखते हैं तो अलमारी आदि पश्चिम या दक्षिण दिशा में ही बनवाए.
  • दुकान की बिक्री का सामान दुकान के ईशान कोण या आग्नेय कोण (उत्तरपूर्व या दक्षिणपूर्व) दिशा में नहीं रखना चाहिए. यह शुभ नहीं माना जाता.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में ईशान कोण में इष्टदेव की मूर्ति या पानी रखना बहुत ही शुभदायक होता है.
  • दुकान में यदि बिजली का मेन बोर्ड, इन्वर्टर या जनरेटर हो तो उसे दक्षिणपूर्व दिशा में रखे. यह शुभ माना जाता है.
  • जो भी आपकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी हो. उनका चेहरा हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. यह शुभ माना जाता है.
  • दुकान में कभी भी विपरीत दिशा में ना बैठे. दुकान के मालिक को पश्चिम दिशा की ओर बैठना चाहिए. पश्चिम दिशा की ओर बैठने से आय में वृद्धि होती है.
  • दुकान में जो तीजोरी रखी हो उसे पश्चिम या दक्षिण दीवार के सहारे रखना शुभ माना गया है.
  • दुकान के गल्ले, तिजोरी, मालिक या मैनेजर की जगह के ऊपर कोई बीम ना बनवाए. यह व्यवसाय में बाधा उतपन्न करता है.
  • दुकान को इस तरह से बनाए की यदि ग्राहक दुकान में प्रवेश कर रहा हो तो उसका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा करने से उत्साह बढ़ता है साथ ही वातावरण भी सुद्ध होता है.
  • दुकान में देवी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है तथा इनको उत्तर या पूर्व दिशा में रखने व्यापार में लाभ होने लगता है.
  • यदि आपकी दुकान में टीवी या कंप्यूटर है तो इन्हे दक्षिणपूर्व दिशा में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है.
error: