दांतो का पीलापन दूर करने के अनोखे उपाय Home Remedies for Whitening Teeth

मिनटों में करे दांतो का पीलापन दूर Natural Remedies for Whiten Teeth

आजकल कई लोग अपने दांतो के पीलेपन से परेशान हैं. हर कोई चाहता है की उसके दांत चमकदार बने रहे. इसके लिए लोग कई प्रयास भी करते हैं. लकिन कई बार इन प्रयासों से व्यक्ति को कोई फ़ायदा नहीं होता है.

आज हम आपको कुछ घरेलु टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने दांतो का पीलापन समाप्त कर सकते हैं. 

दांतो को सफ़ेद करने के लिए नमक का प्रयोग (salt for whiten teeth)

दांतो का पीलापन समाप्त करने के लिए नमक बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. इसका उपयोग करने के लिए 2 या 3 बुँदे सरसो के तेल की लें और इसके बाद इस तेल में थोड़ा सा नमक भी मिला दें. अब इस मिश्रण से अपने दांतो को साफ करे. ऐसा करने से दांतो का पीलापन दूर होता हैऔर दांत चमकदार और सफेद होने लगते हैं.

दांतो को सफ़ेद करने के लिए गाजर का प्रयोग (carrot for whiten teeth)

घर भी दांतो का पीलापन दूर करने का एक अच्छा उपाय है. रोजाना खाना खाने के बाद थोड़ा गाजर खा लें. गाजर खाने से इसका रास दांतो में जाता है जिससे दांत साफ होने लगते हैं और दांतो का पीलापन धीरे-धीरे कम होने लगता है.

दांतो को सफ़ेद करने के लिए बेकिंग सोडे का प्रयोग (Baking soda for whiten teeth)

बेकिंग सोडा पीले दांतों को चमकदार बनाने वाला सबसे अच्छा घरेलु उपाय है. बेकिंग सोडा का उपयोग दाँत साफ़ करने में बहुत सहायक होता है. थोड़े से बेकिंग सोडे को लेकर दाँतो रोजाना को साफ़ करने से उसमें लगी पीली परत साफ़ हो जाती है और दाँत सफ़ेद हो जाते है.

error: