डॉ. सिअस जी के प्रेरणादायक सुविचार Dr. Seuss Thoughts and Quotes

डॉ. सिअस जी के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Dr. Seuss

%e0%a4%a1%e0%a5%89-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%85%e0%a4%b8-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b5डॉ. सिअस का जन्म 2 मार्च 1904 को स्प्रिंगफ़ील्ड, मेसाचुसेट्स, U.S. में हुआ था. इनका पूजा नाम थियोडोर सिअस गेज़ेल था. वे एक अमेरिकी लेखक, कार्टूनिस्ट, एनिमेटर, पुस्तक प्रकाशक, और कलाकार थे. उन्होंने अपने जीवन कल में 600 मिलियन से अधिक प्रतियां लिखी थी.

सुविचार (Quotes) 1. एक व्यक्ति एक व्यक्ति है , फिर चाहे वो कितना ही छोटा क्यों ना हो।

सुविचार (Quotes) 2. केवल आप ही अपना भविष्य नियंत्रित कर सकते हैं ।

सुविचार (Quotes) 3. इसलिए रो मत कि सब खत्म हो गया। मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ ।

सुविचार (Quotes) 4. मुझे बकवास पसंद है , यह दिमाग की कोशिकाओं को जगाता है ।

सुविचार (Quotes) 5. आज अच्छा था । आज मजेदार था । कल एक और ऐसा दिन होगा ।

सुविचार (Quotes) 6. आज तुम तुम हो ! ये सच से भी सच है ! कोई भी ऐसा नहीं है जो तुमसे जयदा तुम हो !

सुविचार (Quotes) 7. आपको शिक्षकों से मदद मिल सकती है , लेकिन आपको बहुत कुछ अपने आप सीखना होगा , कमरे में अकेले बैठे हुए।

सुविचार (Quotes) 8. आप कभी इतने बूढ़े , इतने अनोखे , इतने जंगली नहीं हो सकते की एक किताब उठकर बच्चे के सामने न पढ़ सकें।

सुविचार (Quotes) 9. जितना अधिक आप पढ़ेंगे , उतना ही अधिक चीजें  आप जानेंगे . जितना अधिक आप  जानेंगे , उतनी ही अधिक आप सफलता प्राप्त करेंगे ।

सुविचार (Quotes) 10. कैसे इतनी जल्दी इतनी देर हो गयी ? दोपहर से पहले ही रात हो गयी , दिसंबर जून से पहले आ गया . हे भगवान समय कैसे उड़ गया. कैसे इतनी जल्दी इतनी देर हो गयी ?

error: