डैंड्रफ की समस्या दादी नानी घरेलू नुस्खे Home Remedies for Dandruff

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय how to get rid of Dandruff

डैंड्रफ की समस्याडैंड्रफ की समस्या- किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्ययतीत होता है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जो आपके काम को आसान कर देंगे और आपके समय को भी बचाएंगे. ये घरेलु टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.

 

  • डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाकर इसे अच्छी तरह फेंट लें. अब इस पेस्ट को बालों में 15 मिनट के लिए लगाए और फिर सर धो ले.
  • अरहर की दाल को रातभर पानी में भिगोकर इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद सिर धो लें. रूसी या डैंड्रफ की समस्या में यह उपाय बहुत कारगर है.
  • एलोवेरा के रस से बालों की अच्छी तरह से मसाज करें और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या से जल्द ही आपको छुटकारा मिल जाएगा.
  • नारियल के तेल में थोड़ी सी कपूर मिलाकर एक डिब्बे में रख ले. अब रोजाना नहाने से आधा घंटे पहले इससे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें. डैंड्रफ कुछ ही समय में गायब होने लगेगा.
  • बेसन को पानी की मदद से मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों में एक घंटे के लिए अच्छी तरह से लगाकर छोड़ दें अब बाल धो लें. रूसी या डैंड्रफ के लिए ये उपाय बेहद कारगर है.

  • रूसी की समस्या से जल्दी छुटकारा पाने के लिए सरसों या नारियल तेल में एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ लें. अब इससे बालों की जड़ों में हलके हलके मसाज करें कुछ देर यूं ही छोड़ने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.
  • टी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पर्याप्त मात्रा में होते है इसीलिए रूसी की समस्या दूर करने के लिए शैंपू में टी-ट्री ऑइल कुछ बूंदें मिलाकर सिर धो लें. कुछ ही इस्तेमाल के बाद रूसी की समस्या दूर हो जाएगी.
  • डैंड्रफ की समस्या में दही बहुत ही कारगर उपाय है एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर इसे बालों की जड़ों पर लगाए कुछ समय बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा. और इस उपाय से बालों को पोषण भी मिलेगा.

राशिअनुसार जाने साल 2019 का भविष्यफल

  • नीम के पत्तों को बारीक़ पीसकर इसका पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को बालों में 10 मिनिट के लिए लगाकर छोड़ दे कुछ देर बाद बालों को ऐसी तरह से शैम्पू कर ले डैंड्रफ की समस्या जल्द ही दूर हो जायेगी.
  • संतरे में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है संतरे के छिलके में पाया जाने वाला तत्व बालो के अधिक तेल को कम करता है संतरे के छिलको के साथ नींबू को पीस लें और पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालो में लगाये और आधा घंटे बाद बालो को धो लीजिये रूसी की समस्या से जल्द ही निजाद मिलेगी.
error: