डेल कार्नेगी के प्रेरणादायक सुविचार Dale Carnegie Thoughts and Quotes

डेल कार्नेगी के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Dale Carnegie

%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9eडेल कार्नेगी का जन्म 24 नवम्बर 1888 को मरीविले, मिसौरी (USA) में हुआ था. इनके पिता का नाम जेम्स विलियम कर्नेगे तथा माता का नाम अमांडा एलिज़ाबेथ हार्बिसन था. डेल कार्नेगी बहुत बड़े राइटर, लेक्चरर थे. इनकी सबसे मुख्य पुस्तक हाव टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल थी. इसके अलावा भी  इन्होंने कई चर्चित पुस्तकें लिखी जो काफी प्रचलित हुयी और आज भी पढ़ी जाती हैं.

सुविचार (Quotes) 1. तालियाँ, रशीद हैं, बिल नहीं.

सुविचार (Quotes) 2. डर कहीं और नहीं बस आपके दिमाग में होता है.

सुविचार (Quotes) 3. कोई भी मूर्ख आलोचना,निंदा, और शिकायत कर सकता है– और ज्यादातर मूर्ख करते हैं.

सुविचार (Quotes) 4. उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं बल्कि उनसे दरिये जो छल करते हैं.

सुविचार (Quotes) 5. उत्साहित होने का नाटक कीजिये और आप अत्साहित हो जायेंगे.

सुविचार (Quotes) 6. पहले कठिन काम पूरे कीजिये. आसान काम खुद-बखुद पूरे हो जायेंगे.

सुविचार (Quotes) 7. हर देश खुद को और देशों से बेहतर समझता है.इसी से देशभक्ति आती है- और युद्ध भी.

सुविचार (Quotes) 8. अगर आप शहद इकठ्ठा करना चाहते हैं तो छत्ते पर लात मत मारिये.

सुविचार (Quotes) 9. खुद के लिए और अपनी माजूदा स्थिति के लिए अफ़सोस करना , ना केवेल उर्जा की बर्वादी है बल्कि शायद ये सबसे बुरी आदत है जो आपके अन्दर हो सकती है.

सुविचार (Quotes) 10. असफलता को सफलता में बदलो. निराशा और असफलता सफलता के रास्ते में आने वाली दो निश्चित पद चिन्ह हैं.

सुविचार (Quotes) 11. प्रसन्नता बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर नहीं करती, वो हमारे मानसिक दृष्टिकोण से संचालित होती है.

सुविचार (Quotes) 12. आप जो करने से डरते हैं उसे करिए और करते रहिये…अपने दर पर विजय पाने का यही सबसे पक्का और तेज तरीका है जो आज तक खोजा गया है.

सुविचार (Quotes) 13. अगर तुम्हे नीद नहीं आ रही , तो उठो और कुछ करो , बजाये लेटे रहने और चिंता करने के. नीद की कमी नहीं, चिंता तुम्हे नुकसान पहुंचाती है.

सुविचार (Quotes) 14. पहले स्वयं से पूछिए: सबसे बुरा क्या हो सकता है? फिर उसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहिये.और उसके बाद उस बुरे को कम बुरा करने के लिए प्रयास करें.

सुविचार (Quotes) 15. यदि तुम जो तुम कर रहे हो उसमे विश्वास रखते हो तो किसी भी चीज को अपने काम को रोकने मत दो. दुनिया के ज्यादातर बेहेतरीन काम असंभव लगने के बावजूद किये गए हैं. ज़रूरी है की काम पूरा हो.

सुविचार (Quotes) 16. दो साल तक औरों को खुद में रुचि लेने का प्रयास करने की अपेक्षा आप दो महीने दूसरों में रुचि लेकर कहीं अधिक मित्र बना सकते हैं.

सुविचार (Quotes) 17. यदि आप भय पर विजय पाना चाहते हैं तो घर पर बैठ कर उसके बारे में सोचिये मत. बाहर निकालिए और व्यस्त हो जाइये.

सुविचार (Quotes) 18. लोग क्या सोचेंगे इस बात की चिंता करने की बजाये क्यों ना कुछ ऐसा करने में समय लगाएं जिसे प्राप्त करने पर लोग आपकी प्रशंशा करें.

सुविचार (Quotes) 19. आपके पास क्या है,या आप क्या हैं,या आप कहाँ हैं,या आप क्या कर रहे हैं, इन बातों से आप खुश या मायूस नहीं होते. आप किस बारे में सोचते हैं उससे होते हैं.

सुविचार (Quotes) 20. निष्क्रियता संदेह और भय को जन्म देती है. कार्रवाई विश्वास और साहस को.

सुविचार (Quotes) 21. दुनिया की ज्यादातर महत्त्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त कि गयीं हैं जो कोई उम्मीद ना होने के बावजूद अपने प्रयास में लगे रहे.

सुविचार (Quotes) 22. जब तक आप जो कर रहे हैं उसे पसंद नहीं करते तब तक आप सफलता नहीं पा सकते.

सुविचार (Quotes) 23. क्या तुम ज़िन्दगी से ऊब चुके हो? तो फिर खुद को किसी ऐसे काम में झोंक दो जिसमे दिल से यकीन रखते हो, उसके लिए जियो, उसके लिए मरो, और तुम वो ख़ुशी पा जोहे जो तुम्हे लगता था की कभी तुम्हारी नहीं हो सकती.

error: