टेम्पर्ड ग्लास लगवाते समय ध्यान रखें ये बातें Best Screen Protector Screen guard for smartphone

स्क्रीन गार्ड लगवाते समय ध्यान रखें ये बातें Points to Check Tempered Glass Protector for mobile

Screen guard for smartphoneScreen guard for smartphone- मोबाइल फ़ोन आज के समय में सभी की जरूरत बन गया है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास भी एक स्मार्टफोन हो, लेकिन यदि आप फोन खरीदने के तुरंत बाद ही अपने फोन की सुरक्षा के लिए कुछ पैसे खर्च कर दें तो आपका फोन काफी समय तक नया जैसा ही रहेगा.

स्क्रीन गार्ड लगाने के फायदे Screen guard for smartphone-

जी हाँ,  जिसमे से एक महत्वपूर्ण चीज है टेंपर्ड ग्लास. हममे से ही कई लोग अपने फ़ोन में टेंपर्ड ग्लास लगाते समय कुछ ऐसी गलितयां कर देते  है जिससे हमारे मोबाइल की स्क्रीन थोड़ी सी उचाई से ही गिरने पर ही टूट जाती है. इसलिए काफी जरूरी है कि आप अपने फोन में टेंपर्ड ग्लास लगवाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें, जिससे आपके फोन को कोई नुकसान न हो तो आइए जानते है कि टेंपर्ड ग्लास लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

सबसे जरूरी बात आप जैसे ही कोई स्मार्टफोन खरीदते है तो उसमे सबसे पहले  टेंपर्ड ग्लास लगावाएं, टेंपर्ड ग्लास आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दाग या फिर धब्बे लगने से बचाता है.

Screen guard for smartphone टेंपर्ड ग्लास लगवाते समय इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें कि दुकानदार आपके फोन की डिस्प्ले को पहले किसी लोशन से साफ करे।

वैसे तो आजकल मार्किट में कई तरह के ग्लास मौजूद हैं Screen guard for smartphone जो आपके फोन की स्क्रीन को सुरक्षा देना का वादा करते हैं, जी हाँ, लेकिन कुछ ही समय में ये स्क्रीन गार्ड बेकार हो जाते हैं, इसलिए कोशिश करें कि अपने महंगे स्मार्टफोन में  किसी कंपनी का ही टेंपर्ड ग्लास लगवाएं। Screen guard for smartphone. 

फोन में टेंपर्ड ग्लास लगाने से पहले एक बार यह Screen guard for smartphone भी जरूर चैक कर लें कि कहीं ग्लास पहले से ही तो क्रेक नहीं है।

FAQ – 

प्रश्न- स्क्रीन गार्ड लगवाते समय किन चीजों का ध्यान दें?
उत्तर- स्क्रीन गार्ड लगवाते समय ध्यान दे की डिस्प्ले को पहले किसी लोशन से साफ करे।

प्रश्न- स्क्रीन गार्ड लगवाने के फायदे क्या हैं?
उत्तर- टेंपर्ड ग्लास आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दाग या फिर धब्बे लगने से बचाता है।

प्रश्न- कैसे चुने बेस्ट स्क्रीन गार्ड?
उत्तर- जब भी स्क्रीन गार्ड लगवाए ध्यान रहे वह कंपनी का ही होना चाहिए।

Question: Benefits of Using a Screen Protector on Your Phone?
Answer:Tempered glass screen protector helps protect your device further against normal wear.

Question: Tempart glass ke fayde kya haion?
Answer: Yah hmare phone KO ek prkar se suraksha prdaan karta hai. Yah dhul mitti se or phone me screech lagne se phone KO bchata hai.

error: