जीवन रेखा से जाने अपना स्वभाव व भविष्य (फ्यूचर) Life line and its impact in our life

जीवन रेखा (लाइफ लाइन) से जाने व्यक्ति का भविष्य

jivan-rekha-ka-rahsay-upcharnuskheहम अपने हाथो में बनी लकीरो से अपना भविष्य आसानी से जान सकते हैं. हाथो की लकीरों से हम व्यक्ति के जीवन-मरण का सारा रहस्य छुपा होता है. जीवन चक्र के इस रहस्य को बताने वाली रेखा को जीवन रेखा के नाम से जाना जाता है. हमारी हथेली में तीन रेखाएं मुख्य रूप से दिखाई देती हैं. ये तीन रेखाएं जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा है. इनमें से जो रेखा अंगूठे के ठीक नीचे शुक्र पर्वत को घेरे रहती है, वही जीवन रेखा कहलाती है.

जीवन रेखा का लंबी, गहरी, पतली और साफ होना

हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार लंबी, गहरी, पतली और साफ जीवन रेखा बहुत शुभ मानी जाती है. यदि जीवन रेखा लंबी, गहरी, पतली और साफ हो तो ऐसे व्यक्ति की आयु लंबी होती है तथा स्वास्थ भी उत्तम रहता है.

मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा एक ही स्थान पर होना

यदि मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा लगभग एक ही स्थान से प्रारंभ होती है और जीवन रेखा के मध्य थोड़ा अंतर हो तो व्यक्ति स्वतंत्र विचारों वाला होता है.

मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा के मध्य अंतर

यदि आपकी मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा के बिच अधिक अंतर हो तो ऐसे व्यक्ति बिना सोच-विचार के कार्य करने वाले होते हैं.

जीवन रेखा टूटी हुई होना

यदि किसी व्यक्ति के दोनों हाथो की रेखा टूटी हुयी हो तो ऐसे व्यक्ति को थोड़ा कष्टो का सामना करना पड़ सकता है. यदि किसी व्यक्ति की एक हाथ में जीवन रेखा टूटी हो और दूसरे हाथ में यह रेखा ठीक हो तो यह बात की ओर इशारा करता है की उसे कोई बिमारी हो सकती है.

जीवन रेखा श्रृंखलाकार या अलग-अलग टुकड़ों से जुड़ी हुई होना

यदि किसी व्यक्ति की हाथ में जीवन रेखा श्रृंखलाकार या अलग-अलग टुकड़ों से जुड़ी हुई या बनी हुई हो तो ऐसे व्यक्ति थोड़ा निर्बल हो सकता है.

जीवन रेखा से कोई शाखा गुरु पर्वत क्षेत्र की ओर उठती दिखाई देना 

यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा से कोई शाखा गुरु पर्वत क्षेत्र (इंडेक्स फिंगर का नीचे वाला भाग) की ओर उठती दिखाई दे या गुरु पर्वत में जा मिले तो इसका मतलब यह है की व्यक्ति को कोई बड़ा पद या व्यापार-व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होती है.

जीवन रेखा से कोई शाखा शनि पर्वत क्षेत्र की ओर उठा होना

यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा से कोई शाखा शनि पर्वत क्षेत्र (मिडिल फिंगर के नीचे वाला भाग) की ओर उठकर भाग्य रेखा के साथ-साथ चलती दिखाई दे तो इसका मतलब यह है की व्यक्ति को धन-संपत्ति का लाभ हो सकता है तथा व्यक्ति को सुख-सुविधाओं की वस्तुएं भी प्राप्त हो सकती हैं.

जीवन रेखा, हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा तीनों प्रारंभ में मिली होना

यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा, हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा तीनों प्रारंभ में मिली हुई हो तो उस व्यक्ति को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

जीवन रेखा को कई छोटी-छोटी रेखाएं काटती हुई होना

यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा को कई छोटी-छोटी रेखाएं काटती हुई दिखाई दें तो इसका अर्थ यह है की व्यक्ति के जीवन में थोड़ा परेशानी आ सकती है. यदि यह रेखाएं ऊपर की तरफ जाती हुयी दिखाई दें तो यह व्यक्ति की सफलता की ओर इशारा करती हैं.

जीवन रेखा गुरु पर्वत से प्रारंभ होना

यदि किसी व्यक्ति के हाथो में जीवन रेखा गुरु पर्वत से प्रारंभ हो तो वह व्यक्ति बहुत महत्वाकांक्षी होता है. ऐसे लोग अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काफी प्रयास करते हैं.

टूटी हुई जीवन रेखा शुक्र पर्वत के भीतर की ओर मुड़ती दिखाई देना

यदि किसी व्यक्ति के हाथो में टूटी हुई जीवन रेखा शुक्र पर्वत के भीतर की ओर मुड़ती दिखाई दें तो इसका अर्थ शुभ नहीं माना जाता.

रेखा पर वर्ग का चिह्न होना

यदि किसी व्यक्ति के हाथो में बनी जीवन रेखा में वर्ग का चिह्न हो तो यह चिन्ह व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है.

जीवन रेखा चंद्र पर्वत तक चली जाना

यदि किसी व्यक्ति के हाथो की जीवन रेखा चंद्र पर्वत तक चली जाए तो ऐसे व्यक्ति का जीवन अस्थिर हो सकता है. अंगूठे के नीचे वाले भाग को शुक्र पर्वत के नाम से जाना जाता है और शुक्र के दूसरी ओर चंद्र पर्वत स्थित होता है. यदि इस प्रकार की जीवन रेखा कोमल हाथों में हो और मस्तिष्क रेखा में भी ढलान हो, तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव स्थिर किस्म का होता है. इस प्रकार के लोग साहस भरे और उत्तेजना से पूर्ण कार्य करना चाहते हैं.

error: