जियो ग्राहकों के लिए बम्पर धमाका Reliance Jio Launches Prime Offer

रिलायंस Jio launches prime membership at Rs 99

जियो ग्राहकों के लिए अब मुकेश अंबानी ने नए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं. आप सबको पता ही होगा कि  टेलिकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी है.

इसके तहत मुकेश अंबानी ने एक नया प्राइम ऑफर पेश किया है.  इस ऑफर की अवधि 01 मार्च से 31 मार्च, 2017 तक होगी. इस समय अवधि के भीतर मेंबरशिप लेने वाले मौजूदा और नए जिओ यूज़र्स को केवल एक बार ही  99 रुपये की फीस देनी होगी. इससे वह इस नए प्लान प्राइम ऑफर के मेंबर बन जाएंगे.

उसके बाद एक अप्रैल से अगले 31 मार्च, 2018 तक यानी एक साल तक उनको इस ऑफर के तहत 303 रुपये के मासिक रिचार्ज होगा. इसके साथ ही मुकेश अम्बानी ने कहा की जिओ से सभी घरेलु नेटवर्क पर वॉइस कॉल बिलकुल मुफ्त होगी ।

रोमिंग चार्ज भी नहीं होगा और न ही कोई हिडेन चार्ज होगा।यानी एक मोटे अनुमान के मुताबिक एक अप्रैल से प्रतिदिन लगभग 10 रुपये की कीमत पर जियो की अनलिमिटेड सुविधाएं मिलेंगी.

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपने 100 मिलियन यूजर्स (10 करोड़) का आंकड़ा पार करने पर जिओ यूजर्स का शुक्रिया किया और कहा  यह आंकड़ा महज 170 दिनों में हासिल किया गया है.

और साथ में  यह भी कहा की  रिलायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा यूज़ किया है.इन आकड़ो के आधार पर मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में सबसे पहले नंबर पर पहुंच गया.

error: