जाने 5 मिनट में अपने चेहरे को रिफ्रेश कैसे करें Easy Ways to refresh your Skin

चेहरे को रिफ्रेश करने का  सही तरीका  How to Refresh face in just 5 minutes

जाने 5 मिनट में अपने चेहरे को रिफ्रेश कैसे करें Easy Ways to refresh your Skin  चेहरे को फ्रेश कैसे करें- आजकल का दौर भाग-दौड़ वाला है, इसमें समय सबसे ज्यादा कीमत है| ऐसे में सब कुछ झट-पट करना होता है, ऐसे में चेहरे पर थकान और तनाव साफ दिखाई देने लगता है| दिन भर की भाग-दौड़ में चेहरे की रंगत के साथ समझौता नहीं किया जा सकता| इसलिये हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप केवल 5 मिनट में ही अपने चेहरे को रिफ्रेश  कर सकते हैं| ये सभी चीज़ें प्राकृतिक और आपको आसानी से घर पर ही उपलब्‍ध हो सकती हैं|

अपनी त्‍वचा को कैसे रखें साफ How to Keep Your Face Clean-

चेहरे को रिफ्रेश  करें एलोवेरा का जूस Aloe Vera Gel Benefits For Skin Care-

एलोवेरा त्वचा के लिये बेहद लाभदाय माना जाता है| त्वचा पर थकान या तनाव महसूस होने पर आप एलोवेरा के पत्‍तों का रस निकालकर इसे अपने चेहरे पर लगाये और फिर 1 मिनट बाद normal  पानी से चेहरे को धो ले| कुछ ही सेकंड में आपका चेहरा साफ और त्वचा में दोबारा से नई ताज़गी – सी आने लगेगी|

चेहरे में ताजगी के लिए ग्रीन टी का प्रयोग  Use Green Tea on Your Face to glowing, refresh skin-

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट व नेचुरल तत्‍व चेहरे के लिये बेहद ही लाभप्रद होते हैं और आपकी त्वचा को कोमल व स्वस्थ बनाते हैं| त्वचा पर थकान महसूस होने पर आप ग्रीन टी को 4 कप normal पानी में तैयार करें और इससे अपने चेहरे को धोएं| इससे आपके चेहरे पर ताज़गी आने लगेगी|

चेहरे की ताजगी के लिए ठंडा पानी है असरदार Benefits of washing face with Cold Water-

चहरा दिन भर की भाग-दौड़ से थक ही जाता है और त्वचा बेजान सी होने लगती है| तो इसके लिए  फ्रीजर से बर्फ निकालें और उसका ठंडा पानी लें फिर इस ठंडे पानी से अपने चेहरा को हाथों की मदद से छपाके मारकर धो लें| यह सबसे सस्‍ता और कारगर स्‍कीन टोनर माना जाता है| जो चेहरे को मिनटो भर में ही आसानी के साथ फ्रेश कर देता है|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

गुलाब जल से करें चेहरे को रिफ्रेश  Use rose water for glowing and refresh skin-

गुलाब जल में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर दाने नहीं होने देते| साथ ही गुलाब जल बेहद ही कोमल और रिफ्रेशिंग होता है| यह कम खर्च वाला कमाल का असरदार प्रकृतिक मेकअप प्रोडक्‍ट भी जो आपको आसानी के साथ घर पर ही मिल जाता है| अगर आप थकावट महसूस करने लगते है तो आप गुलाब जल से अपनी चेहरे की स्किन को रिफ्रेश  आसानी से कर सकते है|

चेहरे पर ताजगी के लिए ताजे दूध का इस्तेमाल Get Your Glow on with Fresh Milk-

त्वचा को रिफ्रैश करने के लिये फ्रिज में रखे ठंडे दूध को निकालें और उससे चेहरे को धोएं या फिर एक कॉटन बॉल की मदद से इसे लगाकर पोंछ लें| इससे चेहरे के रोम छिद्रों की गंदगी निकल जाती है और त्वाचा कोमल व फ्रैश नज़र आने लगती है|

error: