जाने सपने क्यों आते है ? कैसे पाए इन पर काबू meaning of dreams

सपने क्यों आते है और क्या कहता है सपनो का सच Common Dream Meanings and Their Symbols

सपने क्यों आते है सपने क्यों आते है – निद्रावस्था में मस्तिष्क में चलने वाली क्रियाओं के परिणाम को ही सपना कहते है। कई  लोगों का कहना है कि स्वप्न उन्हें  नहीं दिखाई देते है लेकिन कुछ  लोगों का कहना है कि उन्हें बहुत ड्रीम्स दिखाई देते है एक मतानुसार सोते वक्त व्यक्ति की जो मानसिक स्थिति होती हैं, उससे संबंधित ही स्वप्न उसे दिखाई देते हैं

सपने का नींद में आने का क्या अर्थ है  What is the meaning of Dreams –

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि रोजाना दिनभर चलने वाली जो प्रकिर्या होती है या हम दिमाग से  सोचते है  अक्सर वही निद्रावस्था में भी आते है  जिन्हें हम ड्रीम्स  के रूप में जानते है रात को  सोते समय सपनों का आना बहुत  बार अच्छे अनुभव का ज्ञान होता है, तो कई बार डरावना भी होता है। पर इसमें  दिमाग का कोई जोर नहीं चलता।  कई शोधों का कहना है कि हम रात में वही स्वप्न देखते हैं, जिनका हकीकत में या हमारी यादों से कोई न कोई कारण जरूर  होता है |

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

जानिए आपके लिए लाभकारी कौन से सपने हैं which dreams are beneficial to you –

ज्योतिशास्त्रानुसार बताया गया है, कि यदि आपने स्वप्न में अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपको तमाचा मार गया है, तो  इसका अर्थ शत्रु पर विजय की प्राप्ति होती है। और स्वप्न में पानी कुएं में देखा है तो धन की प्राप्ति  हो सकती है।  स्वप्न में कमल का फूल देखना  रोगों से मुक्ति मिलती है।सपने में सूखी घास देखना जीवन में समस्या के आना होता है |

सपनों में डर जाने  की कुछ खास वजह special reasons for fear in dreams

 आपको अगर यह सपना आता है कि आपके शरीर में जलन और सिर में दर्द होता है तो घबराने या डरने  की बात  नहीं है। स्वप्न आपको ज्यादातर याद रहते ही  होंगे, लेकिन क्या‍ आपको पता है इन सपनों का हमारे जीवन में काफी महत्वई होता है। ज्योतिषशास्त्र कहता है कि हम जो सपने देखते हैं, उनके अंदर हमारे भविष्य के कई राज छुपे रहते हैं।  यदि कोई बुरी चीज का देखना  जैसे कूड़ा,लाश, सुअर आदि,  तो कहा जाता हैं,  कि आज बहुत बुरा सपना देखा, न जाने क्या होगा है, जबकि जरूरी नहीं है कि बुरी चीज देखने से बुरा ही हो।

 जानें अपने सपनों  में ख़ुशी और दुःख का राज Dream Intereparation In Hindi 

ज्योतिष शास्त्र के शब्दो में  कुंडली में राहु की दशा या पीड़ित हो तो भी बुरे स्वप्न आते है। उदाहरण के लिए  जब रावण ने सीता माता का हरण किया तो  वही सीता माता स्वप्न में एक बड़े वानर द्वारा लंका को जलाए जाने की बात अपनी साथियों को बताती है।

क्या आप जानते हें? क्या कहता है आपका सपना Meaning of Dreams interparation in Hindi –

स्वप्न के बारे में  वैज्ञानिक आज भी ठीक-ठीक नहीं बता पाते हैं कि स्वप्न क्यों और कैसे आते  हैं? मनुष्य  मे यह गुण है कि वह अपने  सपनों को सजाता रहता है या कहा जाय कि अंदर से उठने वाली हमारी भावनाएं ही सपनो का रूप धारण कर लेती हैं । जो लोग यह कहते हैं कि उन्हें स्वप्न नही आते, उन्हें सुबह उठने के बाद सपना याद ही नही आता होगा।

कैसे पाए इन पर काबू  How to overcome dreams

नींद हमारे जीवन के कितने पहलुओं को प्रभावित करती है, शायद आपको पता नही होगा  कि नींद में हमारा दिमाग किस तरह से काम करता है, इसलिए सोने से पहले हमे अपने आप को शांति प्रदान करनी चाहिए झपकी लेने का समय सोने के लिहाज से प्राकृतिक तौर पर झपकी लेने का समय शांत व ठीक होना चाहिए जिससे हमारी रचनात्मक शक्ति  बढ़ती हैं. जिससे हमे कम स्वप्न आते है |

FAQ –

प्रश्न – सपने में ईमारत बनते हुए देखने का क्या अर्थ होता है?

उत्तर –  सपने में ईमारत बनते हुए देखना व्यक्ति को तरक्की और धन लाभ की ओर संकेत करता है.

प्रश्न – सपने में खुद को गरीबी में देखना क्या संकेत करता है?

उत्तर – सपने में खुद को गरीबी में देखना अचानक धन लाभ के संकेत देता है.

प्रश्न – सपने में गुलाब देखने का क्या अर्थ होता है?

उत्तर – सपने में गुलाब देखना बहुत ही जल्द मनोकामा पूर्ति के संकेत देता है.

प्रश्न – सपने में सांप देखने का क्या अर्थ है?

उत्तर – सपने में सांप द‌िखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह सपना धन प्राप्ति ओर संतान प्राप्ति की ओर संकेत करता हैं.

Question – What does it mean to see the building in dream building?

Answer – Watching the building in the dream indicates progress and wealth to the person.

Question – What does the lizard look like in the dream?

Answer – Seeing the lizard in the dream suddenly gives signs of money gain.

Question – What does it mean to see a rose in the dream?

Answer – Seeing Rose in the dream gives very soon sign of psychomotor fulfillment.

error: