जाने कैसे करे घर बैठे हेयर स्पा आसान टिप्स How to Do Hair Spa at Home Get Smooth & Silk

ये कुछ आसान स्टेप्स से करें घर बैठे हेयर स्पा Hair Spa At Home in Simple Steps

जाने कैसे करे घर बैठे हेयर स्पा आसान टिप्स How to Do Hair Spa at Home Get Smooth & Silk घर बैठे हेयर स्पा – चाहे साल को कोई महीना, ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब आप खूबसूरत और Shiny बाल पाने के बारे में नहीं सोचते होगे| लेकिन Pollution और गंदगी कि वजह से हमारे बाल (घर बैठे हेयर स्पा) खराब हो जाते है और हम कुछ नहीं कर पाते| सिर्फ बालों को अच्छे शैम्पू से धो लेने से और अच्छा कंडीशनर अप्लाई कर लेने से ये ठीक नहीं हो जाएंगे| हम सभी को इसके लिए और भी देखभाल की ज़रूरत पड़ती है| लेकिन अगर आपको लगता है कि (घर बैठे हेयर स्पा) हर रोज़ पार्लर जाना और वो एक्जॉटिक स्पा ट्रीटमेंट कराना आपके लिए मुमकिन नहीं है तो आप परेशान ना हो, क्योंकि हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर भी आसानी के साथ ही हेयर स्पा कर सकते है|

घर बैठे हेयर स्पा की कैसे करें शुरुआत  Hair Spa at Home in  Simple Steps-

स्पा ट्रीटमेंट में कई मसाज थैरेपीज़ आती हैं| आप अपने बालों के टेक्सचर के हिसाब से इसे चुन सकते है| आमतौर पर स्पा ट्रीटमेंट चार से पांच स्टेप्स में होते हैं जिसमें पहले ऑयलिंग करते हैं, फिर ऑयल से मसाज, स्ट्रीमिंग, फिर oily बालों को शैम्पू से धोना और फिर हेयर मास्क का इस्तेमाल करना|

स्टेप 1 – बालों में ऑयल से करें मसाज Oils for Massage Therapy-

अपने बालों को पोषण देने का सबसे अच्छा तरीका है हेयर स्‍पा के पहले स्‍टेप में हेयर मसाजिंग होती है| बालों में मसाज करने के लिये आप अपने मन अनुसार तेल का चयन कर सकते हैं| अगर आपके बाल साधारण किसम के हैं तो आपके लिये नारियल, बादाम या फिर जैतून का तेल अच्‍छा रहेगा| अगर बाल रूखे या ऑइली हैं तो आप बादाम तेल का प्रयेाग कर सकती हैं| अब बालो में तेल लगाने से पहले इसे गर्म कर लें और गुनगुना होने के तुरंत बाद अपने हाथों से 15 से 20 मिनट तक बालों की मसाज करें|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

स्टेप 2 – बालों को स्टीमिंग करे Benefits of Hair Steaming-

हर ब्यूटी सैलून के यहां स्टीमर मौजूद होता ही है- वो बड़ी सी चीज़ जो आपके सिर के ऊपर रखी रहती है| स्टीमर आयल को जड़ों में सोखने में मदद करता है और बालों को कोमल बनाता है| घर पर इसे करने के लिए पहले एक तौलिए को गुनगुने पानी में डुबो लें और फिर इसे अच्छी तरह से निचोडे इसके तुरंत बाद अपने बालों को इस तौलिए से लपेट और 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें| ऐसा 2 से 3 बार जरुर करें|

 स्टेप 3 – बालों को करें शैम्पू  Shampoos & Cleansers For Healthier Hair-

ये सबसे आसान स्टेप है| (घर बैठे हेयर स्पा) अपने बालों को शैम्पू से धो लें| इसे पहले आपके बाल हीट (स्टीमिंग के दौरान) से गुजर चुके रहते हैं इसलिए इनके टुटने की गुंजाइश ज्यादा रहती है| इसके लिए कोमल शैम्पू का ही इस्तेमाल करें|

स्टेप 4 – लास्ट में करें हेयर मास्क का इस्तेमाल Apply a hair mask correctly-

बालों का गिरना हो, डैंड्रफ की समस्या हो या बालों को कलर्ड करना हो इसके लिए पार्लर में इनके हिसाब से आपको अलग-अलग हेयर मास्क मिल जाएंगे| अगर आपको केमिकल्स बेस्ड मास्क को इस्तेमाल करने में झिझक हो रही है तो आप होममेड मास्क का इस्तेमाल करें| आप हेयर मास्क को 20 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर normal पानी से धो लें| इसके बाद बाल को धोते समय किसी भी तरह के शैम्पू या केमिकल्स का इस्तेमाल ना करें|

error: