जाने इस दिवाली क्या करें और क्या ना करें

दीपावली पर क्या ना करे –

%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%94हिन्दू धर्म में सभी त्योहारों को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में दिवाली का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मान्यता है की दिवाली वाले दिन भगवान राम जी 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. इसके बाद अयोध्या वासियों ने घी के दिए जलाये थे. तब से ही दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. आइये जानते हैं की दिवाली वाले दिन हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं.

  • दीपावली के दिन सुबह देर से ना उठे. शास्त्रो के अनुसार दीपावली के 5 दिनों में व्यक्तियों को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए. जो व्यक्ति दीपावली के दिन देर तक या सूर्योदय तक सोते रहते है उन्हें महालक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नही होती.
  • विशेष रूप से दीपावली के दिन माता-पिता और बुजुर्गो का अपमान करने से बचे. यदि आप इस दिन इनका अनादर करते है तो महालक्ष्मी अधिक कुपित हो जाती है और इसके साथ-साथ ऐसे लोगो को और देवी-देवताओ की कृपा भी प्राप्त नही होती.

  • दीपावली के दिन घर में बिलकुल भी गन्दगी ना रखे. यदि आप चाहते है कि दीपावली के दिन माता लक्ष्मी जी आपसे काफी प्रसन्न रहे तो पूरा घर एकदम साफ रखे.
  • दीपावली के दिन क्रोध करने से बचे. यदि आप दीपावली के दिन किसी भी व्यक्ति पर चिल्लाते है तो आपको लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नही होती.
  • दीपावली के दिन विशेष रूप से ध्यान रखे कि घर में किसी भी प्रकार का कोई भी कलह ना हो. इस दिन घर में खुशी का माहोल बनाये रखे.
  • दीपावली के दिन शाम के समय ना सोये. यदि कोई व्यक्ति व्रद्ध या बीमार है तो ऐसे लोग इस दिन शाम को सो सकते है परन्तु यदि आप स्वस्थ है तो शाम को सोने से बचे. दीपावली के दिन शाम को सोने से माँ लक्ष्मी घर में प्रवेश नही करती.
  • दीपावली के दिन नशा करने से बचे जो लोग दीपावली के दिन किसी भी प्रकार का नशा करते है वे लोग सदा दरिद्र रहते है.

दीपावली पर क्या करे –

  • दीपावली पर महालक्ष्मी जी की पूजा करे. यदि आप दीपावली पर महालक्ष्मी की अच्छे मन से पूजा करते है तो महालक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती है और इसके साथ-साथ घर में पूजा करने से घर में सुख-शांति भी बनी रहती है.
  • दीपावली में माता लक्ष्मी जी की पूजा करते समय मन्दिर पर हल्दी की गांठ भी रहे. और पूजा के बाद इस हल्दी की गांठ को अपनी तिजोरी में अवश्य रखे.
  • दीपावली पर महालक्ष्मी जी के पूजन के समय मन्दिर पर दक्षिणाव्रती शंख रखे. और पूजन करने के बाद इस शंख को आलमारी या तिजोरी में अवश्य रखे. ऐसा करने से घर में धन व्रद्धि और सुख – शांति का वास होता है.
  • दीपावली की रात अपने घर के आस-पास पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीया जलाये. दीया जलने के बाद घर लौट जाये, घर लौटते समय पीछे मुड़कर न देखे.
  • दीपावली पर महालक्ष्मी जी के पूजन के समय गोमती चक्र भी रखे. गोमती चक्र घर में सुख शांति और धन लाभ में व्रद्धि होती है.
  • दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरो में शंख और घंटी अवश्य बजाये. ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है.
  • दीपावली के दिन सुबह जल्दी उठे और नहाते समय जल में कच्चा दूध और गंगाजल मिलाये. इसके बाद अच्छे और साफ-सुथरे वस्त्र पहने, और सूर्य देवता को जल और लाल पुष्प अर्पित करे.
  • दीपावली के दिन पूजा घर में एक नया झाड़ू अवश्य रखे और इस नए झाड़ू से दूसरे दिन पूरे घर की सफाई करे.
  • दीपावली पर महालक्ष्मी जी के पूजन के समय मन्दिर पर दक्षिणाव्रती शंख रखे. और पूजन करने के बाद इस शंख को आलमारी या तिजोरी में अवश्य रखे.
error: