जानें कैसे लें सबसे अच्छी सेल्फी How to get good selfie easily best selfie tips in hindi

सेल्फी लेते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें Selfie lete samay jarur dhyan rakhe ye baate

How To Get Good SelfieHow To Get Good Selfie- आज के समय में सेल्फी का क्रेज इतना बड़ चूका है कि छोटे से लेकर बड़े तक सभी को सेल्फी लेना बहुत पसंद है। सेल्फी का क्रेज इतना बड़ रहा है कि लोग कहीं पर भी सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं.

अच्छी सेल्फी कैसे लें How To Get Good Selfie-

लेकिन हर कोई चाहता है कि उसकी सेल्फी सबसे अच्छी आए पर हर बर आपकी सेल्फी अच्छी ही आए ये भी जरूरी नहीं है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी सेल्फी भी सबसे अच्छी लगे तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप परफेक्ट और बेस्ट सेल्फी खींच पाएंगे.

हल्का मेकअप करें

अगर आप कहीं बाहर हैं और सेल्फी लेने की सोच रही हैं तो ऐसे में इस बात का ध्यान जरुर रखें की प्राकृतिक लाइट में हमारी सेल्फी में अपने आप ही एक ग्लो दिखने लगता है। How To Get Good Selfie इसलिए अच्छा होगा कि आप जितना हो सके हल्का मेकउप करें। ऐसे में आप अपनी आंखों मे डार्क काजल लगा कर भी अपनी सेल्फी को ज्यादा अच्छा दिखा सकती हैं। इतना ही नही आप हल्का सा फाउंडेशन, ट्रान्सलेट पाउडर व ब्लशर का भी प्रयोग कर सकती हैं।

आंखो का करें मेकअप

सेल्फी लेते समय अक्सर ही आपकी आंखे बहुत हाईलाइट होती हैं। How To Get Good Selfie इसलिए ऐसे में उन्हें खूबसूरत बनाये तो ज्यादा अच्छे रहेगा। अपनी आखों को ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए आप आईब्रो पेंसिल का यूज़ कर सकती हैं। लेकिन आईब्रो पेंसिल का प्रयोग करते समय इस बात का भी जरूर ध्यान रखें कि वो ज्यादा डार्क शेड की ना हो।

लिपस्टिक का शेड कम रखें

अक्सर लड़कियां सेल्फी लेते समय काफी गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं जिस कारण उनकी सेल्फी ज्यादा अच्छी नहीं आ पाती है। इसलिए ध्यान रखें कि सेल्फी लेते समय किसी हल्के रंग की लिपस्टिक का ही प्रयोग करें। How To Get Good Selfie इससे सेल्फी लेते समय आपके लिप्स काफी अच्छे लगते हैं.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

मुस्कान पर दें ध्यान

जी हाँ परफेक्ट सेल्फी के लिए सबसे जरुरी है चेहरे पर मुस्कान होना. अगर आप चेहरे पर एक मुस्कुराहट रखते हुए सेल्फी लेंगी तो वो बहुत अच्छी ही आएगी पर स्माइल करते समय इस बात का भी जरूर ध्यान रखें की आपकी ये मुस्कुराहट नेचुरल ही लगे कई बार लोग एक फेक स्माइल बना लेते है जिसके कारण उनकी सेल्फी अच्छी नही आती है। How To Get Good Selfie.

अवसर का रखें ध्यान

सेल्फी लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि आप सेल्फी किस मौके के लिए ले रही हैं. इतना ही नहीं आप कहां है इस बात का भी अवश्य ध्यान रखें। मान लिजीए की आप कॉलेज या फिर किसी पार्क में है तो ऐसे मे आप जितना हो सके हल्का ही मेकअप रखें तो अच्छा होगा क्योंकि इससे आपकी सेल्फी अच्छी लगेगी। इतना ही नहीं अगर दोस्तों के साथ मिलकर सेल्फी ले रही है तो भी लाइट का ध्यान रखें क्योंकि अगर आप कम लाइट में सेल्फी लेंगी तो वो कभी भी अच्छी नहीं आएगी।

प्रश्न- अच्छी सेल्फी कैसे लें?
उत्तर- इसके लिए आपके फेस में हमेशा हलकी सी मुस्कान होनी चाहिए।

प्रश्न- सेल्फी लेते समय सबसे जरुरी क्या है ?
उत्तर- सेल्फी के लिए सबसे जरुरी है चेहरे पर मुस्कान होना।

Question: How To Take A Good selfie?
Answer: Avoid Shadows, Know When to Use Flash, always be a smile in your face,Use the Right Apps and Filters, Don’t Over-Edit.

error: