जानिए पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू नुस्खे Yellow Teeth Home Remedies

पीले दांतों को बनाये मोतियों जैसे चमकदार How to whiten teeth at home in Hindi 

जानिए पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू नुस्खे Yellow Teeth Home Remedies पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू नुस्खे- सफेद और मोतियों जैसे चमकदार दांत व्यक्ति की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण दांत पीले होने लगते हैं| इसके साथ ही जररूत से ज्यादा मीठा खाना, कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन करना और दांतों की ठीक तरह से सफाई न करने से भी ये दांत पीले होने शुरू हो जाते हैं| दांतों के पीलेपन के कारण ही लोग दूसरों के सामने खुलकर हंसने से कतराते हैं| अगर आप भी दांतों के पीलेपन की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू तरीकों को अपनाकर इससे आसानी के साथ राहत पा सकते हैं|

इन घरेलू नुस्खों से करे दातों का पीलापन दूर How to Get Rid of Yellow Teeth Home Remedies-

पीले दांतों को सफेद करने के लिए बेकिंग सोडा और नमक Baking soda and salt to whiten yellow teeth-

पीले दांतों को मोतियों जैसे सफेद बनाने के लिए 1चम्मच बेकिंग सोडे में चुटकी भर नमक और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये| इस पेस्ट को रोजाना अपने दातों में 1 से 2 मिनट तक रगड़ें| 7 दिन तक लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में दातों का पीलापन आसानी के साथ दूर होने लगेगा|

पीले दांतों को सफेद करने के लिए नीम कारगर Use neem for Teeth Whitening-

दांतों को चमकाने के लिए रोजाना सुबह और शाम नीम के पाउडर या पत्तो से दातुन करें| रोजाना 1  या 2 बार नीम की दातुन करने से दांतों की समस्या खत्म होने लगती है|

दांतों का पीलापन दूर करे स्ट्रॉबेरी Remove the yellowing of the teeth Strawberry-

स्ट्रॉबेरी में फोलिक एसिड पाया जाता है जो कि दांतों को सफेद रखने में का काम आता है| स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल करने के लिए इसका 1 पेस्ट बनाएं| ब्रश करने के बाद इस पेस्ट को दांतों पर लगाएं| पेस्ट को 1 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें| लगातार 6-7 दिन ऐसा करने से दांतों में नई चमक आएगी|

टमाटर से करें दांतों के पीलेपन को दूर Use Can tamatoo really Whiten Teeth-

टमाटर का इस्तेमाल करके भी घरेलू तरीके से दातों के पीलेपन को हटाया जा सकता है| मगर ध्यान रहे की दांतों पर टमाटर का इस्तेमाल ब्रश करने के बाद ही करें इसे आपके दांतों का पीलापन दूर होगा और आपके दांत सफेद और चमकदार होने लगेंगे|

लकड़ी का कोयला पीले दांतों को करे सफेद Use Charcoal Teeth Whitening Works-

अगर आप प्राकृतिक तरीके से अपने दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो फिर जली हुई लकड़ी के कोयले को बारीक तरीके से पीसकर इसे अपनी उंगलियों की मदद से दांतों पर मसाज करें| दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए यह बहुत ही कारगर नुस्खों में से एक है|

error: