छोटी माता, चिकनपॉक्स के घरेलू उपचार Chinken pox remove tips

छोटी माता (चिकनपॉक्स) से छुटकारा पाने के आसान घरेलू तरीके

choti mata chickenpox upcharnuskheछोटी माता  वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है। यह बहुत ही संक्रामक होती है और संक्रमित  पदार्थों को सांस के द्वारा अंदर ले जाने से फैलती है इस विषाणु के शिकार लोगों के पूरे शरीर में फुंसियों जैसी चक्तियाँ विकसित होती हैं इस बीमारी में बार-बार खुजली करने का बहुत मन करता है और अक्सर इसमें खांसी और बहती नाक के लक्षण भी दिखाई देते हैं 2 से 10 वर्ष आयु के बच्चे इससे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं.  

छोटी माता  के लक्षण 

लाल, उभरे दाने  से होना – इस बीमारी में रोगी के शरीर में छोटे लाल दाने से उभर जाते हैं.

दाने का फफोलों में बदलना, मवाद से भरना, फूटना और खुरदरे पड़ना – दानो में फफोले से लगते है. उनमें मवाद भरने लगता है और दाने खुरदरे से महसूस होने लगते है.

चेहरे, सिर और रीढ़ पर  तथा भुजाओं, पर – पहले यह दाने चेहरे,सिर और रीढ़ की हड्डियों में दिखाई देते हैं. फिर धीरे धीरे हाथो और पावँ में भी दिखाई देने लगते हैं.

तेज खुजली होना – इन दानो में बहुत तेज की खुजली करने का मन करता है. परन्तु यह बहुत ही पीड़ा दायक होती है.

कमर में तेज दर्द होना- इसके रोगी को कमर में बहुत तेज दर्द होता है.

बुखार आना – चिकन पॉक्स के रोगी को अक्सर बुखार की शिकायत हो जाती है.

छोटी माता के कारण

दूषित खान पान का सेवन – गंदा खाने या पानी का सेवन कर लेना या फिर खुला खाद्य पदार्थ खाना, इस बीमारी को दावत देने जैसा होता है।

ज्यादा ठण्ड होने पर – इसके अलावा अत्यधिक ठंड या गर्म होने से भी यह बीमारी होती है। हवा में मौजूद बेरीसेला वायरस ठंड में ज्यादा सक्रिय होता है जो बच्चों को प्रभावित करता है।

अधिक सवेदनशील त्वचा – जिन बच्चों  की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है, उसे चिकेन पॉक्स होने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं।

अधिक कड़ा साबुन इस्तेमाल करने से – कड़े साबुन या ज्यादा देर तक स्नान करने से भी यह इंफेक्शन हो जाता है।

अन्य खाद्य प्रदार्थो से इन्फेक्शन – ज्यादा छोटे बच्चों में मां के दूध को एकाएक छोडकर अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने से यह इंफेक्शन फैल सकता है.

छोटी माता छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

जई के आटे को पानी में मिलाकर स्नान – चिकनपॉक्स में शरीर में बहुत अधिक खुजली होती है,इसलिए शरीर की खुजली को मिटाने के लिए जई के आटे को पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए.

भूरे सिरके से पाये निजाद – आधा कप भूरे सिरके को पानी में डालकर नहाने से शरीर में खुजली से निजात पायी जा सकती है.

नीबू के रस से पाये निजाद – चिकनपॉक्स में नीबू का रस पिलाने से रोगी को बहुत राहत मिलती है.

नीम की पत्तियों से इलाज – छोटी माता के रोगी को नीम की पत्तियां डले पानी से नहलाना चाहिए. इससे चिकेन पॉक्स में आराम मिलता है.

बेकिंग सोडा – आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पूरे शरीर पर लगाइए, लेप को सूखने दीजिए इससे चिकनपॉक्स ठीक हो जाता है।

गाजर बहुत लाभकारी – गाजर और धनिया का सूप बनाकर पीने से राहत मिलती है।

हरी मटर का इस्तेमाल – हरी मटर को पानी में पकाइए, इसके पानी को शरीर में लगाइए, इससे चिकन पाक्स के लाल चकत्ते समाप्त होते हैं.

खान पान का उचित ख्याल – चिकनपॉक्स में खाने पीने का सही ढंग से ख्याल रखे खाने में अधिक मसालेदार भोजन से परहेज करे.

चिकनपॉक्स में अन्य बातो का ख़ास ख़याल रखे-

  • खुले में रखा खाद्य पदार्थ बिल्कुल भी न लें।
  • चिकन पॉक्स एक संक्रमण की बीमारी होती है जो एक व्‍यक्ति से दूसरे में जा सकती है इसलिए जिसे भी यह बीमारी है वे एक-दूसरे से दूर रहें जिससे इंफेक्शन का खतरा न हो.
  • बच्चे के माता-पिता को ध्यान रखना चाहिये कि  बच्चा  बीमार है तो उसे स्कूल न भेजें ताकि दूसरे बच्चों को यह संक्रमण न फैले.
  • यह बीमारी ज्यादा खतरनाक तो नहीं है लेकिन बच्चे के शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसीलिए अपने बच्चे का ख़ास ख़याल रखे.
  • इस बीमारी से बचने के लिए ठंड से बच्चों का बचाव करें, क्योंकि ठंडी हवा में इस बीमारी का वायरस बेरीसेला ज्यादा सक्रिय होता है.

इन सभी आसान उपायों को आजमाकर आप अपने बच्चे का बचाव कर सकते हैं. यह सभी उपाय चिकनपॉक्स में राहत पाने के सरल उपाय है.

Chicken pox causes and treatment

Chickenpox is an infection caused by the varicella-zoster virus. Most children have chickenpox at some stage. Most commonly, children get chickenpox before the age of 2 to 10.

Chickenpox symptoms

  • Red spot and rashes
  • Breathing problems.
  • Weakness
  • Pains or headaches
  • Feel unwell.
  • Weakness.
  • Itching
  • Fever.

Chicken pox reason-

  • Eat unhygienic food
  • Cold weather
  • Sensitive skin
  • Use hard soap
  • Food infections

Chickenpox relief to homemade made remedy 

  • Baking soda is one of the popular remedies to give relief from the itching when suffering from chicken pox.
  • Neem leaf is one of the best remedies for chicken pox.
  • A traditional remedy, brown vinegar has been used to treat chicken pox.
  • Oatmeal has been used to prepare a bath for patients of chicken pox.
  • Green peas are not only a delicious vegetable but also a great remedy to get rid of itchiness with chicken pox.
  • Lemon juice- In chicken pox treatment lemon juices a good antiseptic agent.
  • Carrots and coriander are rich in vitamins A and C and other nutrients needed to strengthen the immune system. You can use them in soups to treat the infection of chicken pox.

All these tips and ways are good for chicken pox treatment.

error: