चेहरे से जुडी ये गलतियां भूलकर भी ना करे 5 Common Skin Care Mistakes Face Care Beauty Tips

चेहरे से जुडी ये गलतियां ना करे 5 Worst Skin Care Mistakes Face Care Beauty –

Skin Careखूबसूरत चेहरा Skin Care हर किसी को पसंद होता है. खूबसूरत चेहरे के लिए स्किन का स्वस्थ होना काफी जरूरी है। अगर आपकी स्किन ही स्वस्थ नहीं होगी तो आपके चेहरे पर पिम्पल्स , कील मुहासे जैसी परेशानी आनी शुरू हो जाएगी जो आपकी खूबसूरती को फीका कर देगी.

इसलिए चेहरे का ध्यान देना काफी जरूरी हो जाता है. कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिसके कारण हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचते है. आज हम आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताएँगे जिन्हे हम अकसर कर देते है.

बार – बार करे फेस वाश का प्रयोग Use Face Wash Skin Care Tips –

धूल, प्रदूषण, मिट्टी और पसीने का हमारी स्किन पर कोई भी फर्क ना पड़े इसके लिए चेहरे को बार बार धोना काफी जरूरी है. लेकिन याद रखे कि हर बार यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा चेहरे को धोने के लिए साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करें. क्योकि फेस वाश या साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी आपकी स्किन रूखी हो सकती है इसलिए इनका प्रयोग दिन में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो बार करे.

इसे भी पढ़ें  –

डैंड्रफ से रहें दूर Keep Away Dandruff 

डैंड्रफ होना आजकल की एक आम समस्या बन गयी है. डैंड्रफ के होने से हमारे बाल रूखे और कमजोर तो होते ही है साथ ही डैंड्रफ का होना हमारी त्वचा के लिए भी काफी नुकसानदायक है. बाल गंदे रहने या डैंड्रफ के कारण भी हमारी स्किन पर पिंपल्स निकल जाते हैं। इसलिए बालों की सफाई जरूरी है।

दाने को छूने की गलती ना करें Do Not Touch Pimples –

कई बार हमारे चेहरे में पिम्पल्स होने लगते है जो दिखने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते जिनके कारण हमारी चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ जाती है. चेहरे पर पिम्पल्स होने पर हमारा हाथ बार बार वहीं पर चला जाता है और हम कई बार पिम्पल्स को अपने नाखुनो से फोड़ देते है. जो बिलकुल गलत तरीका है.  यदि आपके चेहरे पर कोई दाना निकल आया है तो उसे अपने हाथों से बार-बार ना छुएं। क्योकिं इससे बैक्टीरिया फैलेगा और चेहरे के दूसरे हिस्से में भी दाना फैल सकता है।

चेहरे की स्किन को गंदे हाथों से ना छुएं Do Not Touch Face –

कई बार हमे ध्यान नहीं रहता और हम अपने गंदे हाथो से ही चेहरे को छू लेते है. हमारे चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव होती है इसलिए चेहरे की स्किन का विशेष ध्यान रखे. गंदे हाथों से स्किन पर हाथ लगाने के कारण आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

फेशियल और स्टीम से बचें Avoid Facial And Steam –

हममे से ही कई लोग कभी भी फेशियल करा लेते है चाहे हमारा फेस साफ हो या फिर फेस में दाने हो. अगर आपके फेस में पिम्पल्स या कील मुहासे हो रहे हो तो फेशियल या स्टीम लेने से बचे क्योकि ये आपकी स्किन को और नुकसान पहुंचा सकते है.

FAQ-

प्रश्न- चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या खाएं?

उत्तर- आँवला, गाजर, सेब और हरी पत्तेदार सब्जियाँ खाने से चेहरे की चमक बढ़ती है.

प्रश्न- फेस पर चमक कैसे लाये?

उत्तर- फेस पर चमक लाने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.

प्रश्न- गोरी त्वचा कैसे पाए?

उत्तर- दही हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है उसमें कई पोषक तत्त्व होते है जो स्किन को गौर बनाते है.

प्रश्न- सुन्दर और गोरी त्वचा पाने के घरेलु उपाय?

उत्तर- बेसन के इस्तेमाल से सुन्दर और गोरी त्वचा घर पर आसानी से पा सकते है. खाने में चीनी का अत्यधिक मात्रा में सेवन ना करे.

Question- How to glowing and shiny skin?

Answer- For glowing and shiny skin you can use simple home remedies like honey and milk paste apply on your face.

Question- How do I make my skin glow?

Answer- Massage of olive oil helps to make your skin glow.

Question- How do you get beautiful skin?

Answer- Drink plenty of water and eat healthy food get beautiful skin.

Question- How can I get fair skin?

Answer- Mixture of tomato and lemon juice is very effective to get fair skin.

Question- How can I get fair skin in one week?

Answer- Milk and banana mixture apply on your face you can get fair skin in one week.

error: