चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय How to remove dark spots and acne scars

चेहरे से मुहासों के निशान कैसे हटाए How to Get Rid of Dark Spots and Acne Scars –

How to remove dark spots acne scarsHow to remove dark spots acne scars सभी लोग चाहते है कि उनकी स्किन गोरी, निखरी और साफ़ हो. क्योकि गोरा निखरा चेहरा सबको अच्छा और आकर्षक लगता है। लेकिन गोरे निखरे चाँद से चेहरे पर जब दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं तब उस पर ग्रहण जैसा लगने लगता है।

लेकिन अधिक समय तक धूप में रहने से, प्रदूषण के कारण, उम्र बढ़ने के कारण और हार्मोन में बदलाव के कारण भी चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती हैं और चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। वैसे तो आजकल बाजार में मुहासों, पिम्पल्स के कारण चेहरे पर हो रहे दाग धब्बो से निजात पाने के लिए कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उपलब्ध है लेकिन जरूरी नहीं कि आपकी स्किन को ये प्रोडक्ट सूट करें. आप चाहे तो कुछ घरेलू नुस्खों द्वारा भी चेहरे में हो रहे काले दाग धब्बों से छुटकारा पा सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपायों के बारे में बताएँगे जिसके द्वारा आप घर बैठे चेहरे पर हो रहे दाग – धब्बों से निजात पा सकते है. 

दही से हटाए चेहरे के दाग-धब्बे How to Remove Dark Spots Acne Scars-

धब्बों को हटाने और चेहरे के निखार के लिए काफी फायदेमंद है. दही, दूध से बनी होती है इसलिए इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है जोकि ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है। How to remove dark spots acne scars इसके प्रयोग के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ज़रूरत के अनुसार दही लें और अब इसमें आधा नींबू का रस और थोड़ा दही डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को दाग-धब्बे वाली जगह पर लगायें। सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें  –

संतरे का प्रयोग Orange For Acne Scars 

नींबू के तरह ही संतरे के रस में भी ब्लीचिंग गुण पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो दाग – धब्बों को दूर करने में हमारी काफी मदद करता है. इसके प्रयोग के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच संतरे का रस लें और उसमें अब एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और पेस्ट तैयार कर ले।

अब इस पेस्ट को रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और अगली सुबह गुनगुने गर्म पानी से अपनी चेहरे को अच्छे से धो लें। इसके नियमित प्रयोग से चेहरे से दाग धब्बे दूर होते है और साथ ही चेहरे पर चमक भी आती है.

शहद का प्रयोग Honey For Glowing Skin –

शहद स्किन को ग्लोइंग बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके आलावा शहद में जो एन्जाइम होता है वह स्किन को सॉफ्ट और आकर्षक बनाने में भी बहुत मदद करता है। How to remove dark spots acne scars अगर आपकी स्किन काफी संवेदनशील है तो पहले हाथ पर इसका इस्तेमाल करके देख लें उसके बाद ही चेहरे पर लगायें। इसके प्रयोग के लिए एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस या ऑलिव ऑयल लें। अब इसमें थोड़ा शहद डालकर पेस्ट त्यार कर ले। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगायें। पेस्ट के सुख जाने के बाद चेहरे को साफ़ व् सादे पानी से धो ले.

ऐलोवेरा जेल का प्रयोग Use Aloe Vera Jail For Healthy Skin –

ऐलो वेरा जेल चेहरे से सम्बंधित कई समस्याओ को दूर करने के लिए रामबाण उपाए है. इससे चेहरे में निखार आता है और दाग धब्बे दूर होते है. How to remove dark spots acne scars इसके प्रयोग के लिए ऐलोवेरा के पत्ते को लंबा काटकर जेल निकाल लें। उस जेल को दाग-धब्बे वाले जगह पर लगायें। आधे घंटे बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।

ये तो थे कुछ घरेलू उपाय जिससे आप चेहरे पर हो रहे दाग धब्बों से राहत पा सकते है लेकिन अगर आपको बार बार चेहरे से सम्बंधित यह समस्या रहती है तो आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर ले.

FAQ-

प्रश्न- बिना मेकअप खूबसूरत कैसे दिखे?

उत्तर- बिना मेकअप के सुंदर दिखने के लिए ज़्यादा मात्रा में पानी पीना बहुत ज़रूरी होता है।

प्रश्न- नैचुरली सुन्दर दिखने के घरेलु तरीके क्या है?

उत्तर- नैचुरली सुन्दर दिखने के लिए प्राकृतिक चीजों जैसे दही, शहद, निम्बू का ही इस्तेमाल करें.

प्रश्न- डार्क सर्कल को प्राकर्तिक रूप से कैसे हटाए?

उत्तर- डार्क सर्कल हटाने के लिए आप आलू के रस में नारियल तेल मिलाकर उससे सर्कुलर मसाज नियमित रूप से कर सकते है.

प्रश्न- कैसे पाए बेदाग़ चमकती त्वचा?

उत्तर- बेदाग़ चमकती त्वचा के लिए चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं.

प्रश्न- चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए?

उत्तर- चेहरे के दाग धब्बे हटाने और चमकती स्किन पाने के लिए ग्लिसरीन में गुलाब की पंखुड़ियों मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं.

प्रश्न- त्वचा में निखार कैसे लाये?

उत्तर- ग्लिसरीन दही और निम्बू का पेस्ट लगाकर चेहरे में निखार लाये.

प्रश्न- गोरी सुंदरता कैसे पाए?

उत्तर- गुलाब की पंखुडिया चेहरे को गोरा बनाने में मददगार है.

Question- How do you look beautiful without makeup?

Answer- Drinking too much water is very important to look beautiful without makeup.

Question- What home remedies of looking naturally beautiful?

Answer- Use natural things to look natural beautiful.

Question- How to remove Dark Circle naturally?

Answer- To remove dark circle naturally you can add coconut oil to potato juice and do circular massage regularly.

Question- How to increase lips beauty?

Answer- Use lipabam to make your lips beautiful.

Question- How to get spotless white glowing skin?

Answer- applies Glycerin on the face for a spotless glowing skin.

Question- What to do to get healthy and shiny skin?

Answer- Rose petals and glycerin paste apply on your face and get glowing skin.

Question- How to get glowing skin?

Answer- Glycerin curd and lemon is effective to get glowing skin.

Question- What to do you find white beauty?

Answer- Rose petal is helpful in making the face white.

error: