घर में छिपी मक‍ड़ी और उसके जाले हटाने के आसान तरीके How to Get Rid of Spider Webs Easily

घर के लगे मकड़ी के जालो को कैसे साफ करें Natural Ways to Keep Spiders Out of Home        

अपने शरीर के साथ-साथ घर की साफ-सफाई करना भी जरुरी होता है. अक्सर हर घर में मकड़ी के जाले लगे हुए दिख ही जाते हैं तथा लोग इस समस्या से काफी परेशान भी रहते हैं. घर के लगभग हर कोने तथा दीवारों में जाले लगे हुए दीखते हैं. घरो में सफाई के साथ ही हमें घर में लगे जालों को भी साफ करना चाहिए.

                             घर में लगे मकड़ी के जाले हमारे स्वास्थ के लिए भी अच्छे नही होते साथ ही इन जालों से घर की सुंदरता भी फीकी पड़ने लगती है. आजकल बाजार में मकड़ी के जाले साफ करने के लिए अनेक साधन आसानी से मिल जाते हैं. जिससे आप आसानी से घर में बने कोनों और छेदों से मकड़ी के जालों को निकाल सकते हैं.

कागज़ की नैपकिन से करें जालों को साफ Paper napkins for remove Spider Webs

यदि जाले के अंदर मकड़ी हैं और आप उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं तो सबसे पहले एक कागज़ की नैपकिन लें. अब मकड़ी को उस नैपकिन से पकड़ लें. अब इसे बाहर ले जाकर कही दूर फेक दें. इससे घर में दुबारा जाले नहीं होंगे.

जाले साफ करने के लिए दस्ताने का प्रयोग करें Gloves for remove Spider Webs

घर में लगे जालों को यदि आप साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दस्तानों का प्रयोग कर सकते हैं. दस्तानों को अपने हाथ में पहनकर जालों को साफ करने की कोशिश करें.

लकड़ी की सहायता से जाले को निकालें Gloves for remove Spider Webs

यदि आपके घर में मकड़ी के जाले लगे हो तो आप लकड़ी की मदद से भी जालो को साफ कर सकते हैं. आपके घर के जिस स्थान में जाले लगे हों उनती लंबाई की किसी लकड़ी को लेकर उससे जालों को साफ करें.

झाड़ू की मदद से जाले करें साफ Broom for Remove Spider Webs

झाड़ू की मदद से भी घर में लगे जालों को साफ कर सकते हैं. घर की दिवार और छत के जाले निकालने के लिए किसी लकड़ी आदि में झाड़ू को अच्छी तरह बांध लें. झाड़ू पर थोड़ी सी उल्टी डक्ट टेप लपेटें, ताकि उसकी गोंद पर जाला चिपक जाएँ. अब घर के जालों को साफ करें.

वेब रिमूवर ब्रश का प्रयोग करें जाले निकालने के लिए Web Remover Brush for remove Spider Webs

आजकल बाजार में आसानी से वेब रिमूवर ब्रश मिल जाता है और इसकी मदद से घर में लगे जाले भी काफी अच्छी तरफ साफ हों जाते हैं. इसलिए आप जाले निकालने के लिए वेब रिमूवर ब्रश का प्रयोग भी कर सकते हैं.

error: