ग्रिल सैंडविच टोस्टर सम्बन्धी कुछ जरूरी बातें Grill sandwich toaster maker in India easy buying guide

टोस्टर खरीदने से पहले ध्यान दे ये बातें toaster buying tips

Grill sandwich toaster maker Grill sandwich toaster maker- अब विदेशो में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी ज्यादातर फैमिली में नाश्ते में टोस्ट, सैंडविच खाने का शौक रखने लगे है आजकल मार्किट में कई कंपनी के ग्रिल सैंडविच टोस्टर जी हाँ ब्रैड टोस्ट करने के लिए 2 स्लाइस वाले व 4 स्लाइस वाले विभिन्न ब्रांडों के पौपअप टोस्टर मौजूद हैं. जैसे- मरफी, बजाज आदि.

बेहतर ग्रिल सैंडविच टोस्टर कैसे ख़रीदे Grill sandwich toaster maker-

आज हम बात करेंगे ग्रिल सैंडविच टोस्टर के बारे में. Grill sandwich toaster maker अगर आप मरफी और बजाज जैसी कंपनी के टोस्टर खरीदते है तो इन में एक रेगुलेटर भी होता है. इसी रेगुलेटर की सहायता से आप ब्रेड को करारी या हलकी सेंक सकते है, इसी रेगुलेटर को आप अपनी जरूरत के हिसाब से सैट कर सकते है और ब्रेड को मनचाहा सेंक सकते है ग्रिल सैंडविच टोस्टर मेकर में ब्रेड सिंकने के बाद ऑटोमेटिकली ऊपर आ जाती है. सैंडविच मेकर सिंगल होता है लेकिन ये 3 तरह के काम में आता है जैसे – सैंडविच सिंकने के अलावा, ग्रिल करने और वैफर्स बनाने के लिए भी काम में आता है. इसके अलावा इसकी एक क्वालिटी और भी होती है ये अंदर से नौनस्टिक होते हैं. इनमें बहुत कम तेल में चीला, पिज्जा आसानी से बनाये जा सकते है.

टोस्टर का रखरखाव sandwich toaster care tips  

इस्तेमाल करने के बाद टोस्टर Grill sandwich toaster maker के नीचे लगी प्लेट को बाहर निकाल कर टोस्ट के गिरे चूरे को फेंक दें और साथ ही बाहर के हिस्से को गीले कपड़े से साफ करें.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

सैंडविच मेकर को हमेशा खुला रखें.  ठंडा हो जाने पर तो हलके गीले कपड़े से पोंछ दें. इसे पानी से नहीं धोना चाहिए.

FAQ- 

प्रश्न- टोस्टर का रख रखाव कैसे करें?
उत्तर- इस्तेमाल करने के बाद टोस्टर के नीचे लगी प्लेट को बाहर निकाल कर टोस्ट के गिरे चूरे को फेंक दें यह बेहद जरुरी है।

प्रश्न- ग्रिल सैंडविच टोस्टर की सफाई कैसे करें ?
उत्तर- हमेशा ध्यान दे की टोस्टर को किसी हलके गीले कपडे से ही साफ़ करें इसे पानी से नहीं धोना चाहिए।

प्रश्न- ग्रिल सैंडविच टोस्टर क्या है?
उत्तर- टोस्ट, सैंडविच बनाने की एक मशीन है।

प्रश्न- ग्रिल सैंडविच टोस्टर का मार्किट में प्राइज क्या है ?
उत्तर- लगभग 1000 से 15000 तक में आप अपने लिए बेस्ट सैंडविच टोस्टर चुन सकते हैं।

Question: What is Grill Sandwich Toaster?
Answer: Toast is a machine for making Crispy Bread and Tasty Sandwiches.

Question: How to maintain toaster?
Answer: Clean toaster after using, Empty crumbs tray daily, Make sure you don’t leave any bread in the toaster because it will start to burn.

Question: How to clean toaster?
Answer: Cleaning the Crumb Tray- Unplug the toaster and move to a work space, Remove the crumb tray, Shake out the crumb tray, Clean the crumb tray in warm, soapy water. Clean a non-removable crumb tray.

error: