गीजर खरीदते समय ध्यान रखे ये बातें Electric water heater geyser home appliances buying tips

एक अच्छा गीजर कैसे खरीदे How to Buy Good Geyser House Appliances –

गीजर खरीदते समयसर्दियों में हर कोई गरम पानी का उपयोग करना पसंद करता है आपने देखा ही होगा की गरम पानी करने के लिए लोग गीज़र या वाटर हीटर का इस्तेमाल करते है. गीज़र कई प्रकार के होते है और हर गीज़र अपनी एक खासियत रखता है। गीजर खरीदते समय लोगो को समझ नही आता की कौन-सा गीज़र उनके लिए बेस्ट है

और कौन-सा गीज़र सबसे अच्छा है। अगर आप भी आपने घर के लिए गीज़र खरीदना चाहते है तो गीज़र खरीदने से पहले नीचे दिए हुए कुछ टिप्स जरूर पढ़ लें ताकि आपको एक अच्छा गीजर खरीदने में हेल्प मिल सके.

गीजर खरीदते समय ध्यान रखे ये बातें Geyser Buying Home Appliances Tips –

  • हीटिंग एलीमेंट गीज़र का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है, इसलिए गीज़र खरीदने से पहले देख लें की गीज़र का हीटिंग एलीमेंट कितना अच्छा है.
  • वाटर टैंक या गीज़र टैंक में गरम पानी रहता है इसलिए यह टैंक मजबूत होने के साथ ही ऐसा होना चाहिए जिसमे जंग न लगे.
  • गीज़र थर्मोस्टेट भी गीज़र का एक महत्वपूर्ण पार्ट है, इसलिए गीज़र थर्मोस्टेट ऐसा हो जो खुद पानी को गरम करने के लिए ऑन हो जाए और गरम होने पर अपने आप बंद हो जाए.
  • गैस गीज़र पानी को जल्दी गरम करने के साथ ही बिजली कि बचत भी करता है लेकिन गैस गीज़र थोड़ा रिस्की भी होते है.
  • वेटेज गीजर का ऐसा पार्ट है जिसके कारण गीज़र तेज़ और हल्का चलता है इसलिए ऐसा गीज़र ख़रीदे जिसमे वॉटेज फैसिलिटी हो और आप सुविधा के अनुसार इसे कम और ज्यादा कर सकें.
  • जब भी आप गीजर खरीदे सिर्फ ब्रांडेड इलेक्ट्रिक गीज़र ख़रीदे क्योंकि ब्रांडेड इलेक्ट्रिक गीज़र में कोई भी रिस्क नही होता और इनके साथ गारंटी भी मिलती है.
  • गीजर खरीदने से पहले अपने बाथरूम का साइज चेक कर ले साइज के हिसाब से ही गीज़र खरीदना बेहतर होगा.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • जब भी आप गीजर खरीदे तो उसकी स्टोरेज कैपेसिटी जरूर चेक कर ले स्टोरेज कैपेसिटी न ज्यादा हो न कम हो कंज़र्वेटिव या ट्रेडिशनल वाटर हीटर की स्टोरेज कैपेसिटी बिलकुल सही होती है
  • टैंकलैस वाटर हीटर ट्रेडिशनल गीज़र से ज्यादा बिजली बचाते है.
  • गीज़र ऐसा हो जो पानी गरम होने के बाद ऑटोमेटिकली बंद हो जाए। इससे आपकी बिजली कि बचत भी होगी और किसी अन्य तरह का खतरा भी नहीं रहेगा.
  • आपने बाथरूम से मैच खाता हुआ गीज़र ही ख़रीदे ये आपके बाथरूम के लुक्स को भी बढ़ाएगा.
  • गीज़र खरीदने से पहले गीज़र की एडजस्टेबल थर्मोस्टेट सेटिंग जरूर चेक कर ले.
  • ध्यान रखे की गीज़र में ग्लास कोटेड हीटिंग एलीमेन्ट होना भी बहुत ज़रूरी है, इसलिए ग्लास कोटेड हीटिंग एलीमेन्ट वाला गीज़र ही ख़रीदे.
error: