गणेश भगवान जी के जीवन की कुछ रोचक बातें और अदभुद बातें Interesting things of Ganesha’s life

गणेश जी का जीवन परिचय Autobiography of lord Ganesha’s


%e0%a4%97%e0%a4%a3%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%af-autobiography-of-lord-ganeshas-upcharnuskश्रीगणेश जी बुद्धि और विद्या के दाता है तैंतीस करोड़ देवताओं में श्रीगणेश का महत्व बहुत अधिक है किसी भी देवता की आराधना के पूर्व, किसी भी धार्मिक अनुष्ठान, किसी भी उत्कृष्ट से उत्कृष्ट एवं साधारण से साधारण काम में भगवान गणेश का स्मरण और पूजा की जाती है. कहते है कि इनकी पूजा से सभी विघ्न नष्ट हो जाते है.

गणेश जी की जन्म कथा Ganesha’s birth story

अलग-अलग पुराणों में गणेशजी की जन्म की कथा अलग-अलग है. ऐसी मान्यता है कि जब पृथ्वी पर राक्षसों का आतंक बढ़ गया था, और देवों की रक्षा के लिए शिवजी को शिवलोक से दूर होना पड़ा था तब माता पार्वती शिवलोक में अकेली थीं एक दिन पार्वतीजी ने दुर्वा जिसे दूब भी कहा जाता है से गणेशजी को बनाया और अपने पहरे के लिए रखा गणेश जी को द्वार पर बिठाकर पार्वती जी स्नान करने के लिए चली जाती है इतने में शिवजी वहाँ आ जाते है. और भवन के अंदर जाने लगते है गणेश जी उन्हें अंदर जाने से रोकते है तब शिवजी गुस्सा होकर उसका सिर काट देते है. इस घटना से पार्वती जी रुष्ट हो जाती है और तब शिवजी हाथी का सर गणेश जी पर लगाकर उन्हें जीवित कर देते है.

गणेश जी का परिवार Family of Ganesha

  • गणेशजी की माता का नाम- पार्वती
  • गणेश जी के पिता का नाम- शिव
  • गणेशजी के बड़े भाई- श्रीकार्तिकेय
  • गणेशजी की बहन- अशोक सुंदरी
  • गणेशजी की पत्नियां- ऋद्धि, सिद्धि, तुष्टि, पुष्टि और श्री 
  • गणेशजी के पुत्र- लाभ और शुभ
  • गणेश जी के पोते- आमोद और प्रमोद
  • गणेश जी का प्रिय पुष्प- लाल
  • गणेश जी की प्रिय वस्तु- दूर्वा
  • गणेश जी का प्रमुख अस्त्र- पाश और अंकुश
  • गणेश जी का वाहन- सतयुग में सिंह, त्रेतायुग में मयूर,द्वापर युग में मूषक और कलियुग में घोड़ा है.
  • गणेशजी का जप मंत्र- ॐ गं गणपतये नम: है.
  • गणेशजी की पसंद- बेसन और मोदक के लड्डू पसंद हैं.
  • गणेशजी के 12 प्रमुख नाम- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन.

प्रश्न 1. गणेश जी कौन है?

उत्तर .गणेश जी शिव और पार्वती के पुत्र है.

प्रश्न 2. गणेश जी का जन्म कैसे हुआ?

उत्तर . गणेश जी का जन्म पार्वती जी ने दूर्वा से किया था.

प्रश्न 3. गणेश जी के बड़े बही का नाम क्या है?

उत्तर . गणेश जी के बड़े भाई का नाम कार्तिकेय है.

प्रश्न 4. गणेश जी की बहन का नाम क्या है?

उत्तर . गणेश जी की बहिन का नाम अशोक सुंदरी है.

प्रश्न 5. गणेश जी की पत्नियों के नाम क्या है?

उत्तर . गणेश जी की पत्नियों के नाम ऋद्धि, सिद्धि, तुष्टि, पुष्टि और श्री है.

प्रश्न 6 . गणेश जी के पुत्रों का नाम क्या है?

उत्तर . गणेश जी के पुत्र शुभ और लाभ है.

प्रश्न 7.  गणेश जी को और किन नामों से जाना जाता है?

ऊतर . गणेश जी को एकदंत, लम्बोदर,गजानन,आदि नामों से जाना जाता है.

error: