गठिया रोग से कैसे पाए छुटकारा Home remedies for Arthritis and Joint Pain

जोड़ो के दर्द का इलाज How to get rid of Joint Pain and Arthritis

Home remedies for ArthritisHome remedies for Arthritis- व्यस्तता भरी जिंदगी के कारण अकसर लोगों को गठिया की शिकायत रहती है. इस रोग के कारण जोड़ों में सूजन दिखाई देने लगती है। इस सूजन के चलते जोड़ों में दर्द, जकड़न और फुलाव होने लगता है।

वैसे यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन अगर समय रहते इसका सही उपचार ना किया जाए तो आपको चलने-फिरने याफिर हिलने-डुलने में भी परेशानी हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाए बताएँगे जिनके प्रयोग से आप गठिया के दर्द से आसानी से निजात पा सकते है.

गठिया के दर्द का इलाज Home Remedies for Arthritis –

बथुआ के ताजा पत्‍तों का रस –

बथुआ के ताजे पत्‍तों के रस का सेवन गठिया के रोग को दूर करने के लिए काफी लाभकारी है. प्रतिदिन बथुआ के ताजा पत्‍तों का रस 15 ग्राम पिएं।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

लेकिन याद रहे कि इसमें स्‍वाद के लिए कुछ भी न मिलाएं। इस रस को खाली पेट पीने से ज्‍यादा लाभ मिलता है। मात्र तीन महीने पीने से ही गठिया के दर्द से हमेशा के लिए निजात मिलती है.

एलोवेरा जैल-

एलोवेरा जैल को कई सारे रोगो के उपचार के लिए एक रामबाण नुस्खा माना जाता है। जोड़ों में दर्द होने पर एलोवेरा के पत्ते  को काटकर जैल को दर्द  वाली जगह पर लगाएं. इस जेल से गठिया के दर्द में काफी राहत मिलेगी.

आलू के रस का सेवन –

गठिया रोग की समस्या होने पर हर दिन खाना खाने से पहले दो आलूओं का रस निकालकर पीये. हर दिन कम से कम 100 मिली. रस पीने से आपको इस दर्द से बहुत जल्दी ही राहत मिलेगी.

अरंडी के तेल से मालिश –

गठिया का भंयकर दर्द होने पर आप अरंडी के तेल से दर्द वाली जगह पर अच्छे से मालिश करें, इससे दर्द से राहत तो मिलती ही है साथ ही सूजन में भी कमी आती है।

लहसुन का सेवन –

Home remedies for Arthritis – गठिया रोग से जल्द छुटकारा पाने के लिए लहसुन का सेवन काफी फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप लहसून खाना पसंद नहीं करते है तो आप इसमें सेंधा नमक, जीरा, हींग, काली मिर्च और सौंठ सभी की 2 – 2 ग्राम मात्रा लेकर अच्‍छे से पीस लें। अब इस पेस्‍ट को अरंडी के तेल में अच्छे से भूनकर एक बोतल में भर लें। दर्द होने पर इस तेल को अच्छे से लगा ले. यह तेल गठिया के दर्द से तुरंत रहत पाने का एक अचूक उपाए है.

FAQ-

प्रश्न- गठिया रोग से कैसे पाएं छुटकारा?

उत्तर- बथुआ के ताजे पत्तो का रस गठिया रोग के इलाज का बहुत ही आसान तरीका है।

प्रश्न- गठिया रोग के लक्षण ?

उत्तर- जोड़ों के आसपास सूजन और लालिमा होना, उठने-बैठने में परेशानी महसूस होना।

प्रश्न- गठिया रोग के कारण?

उत्तर- अधिक मोटापा इसका एक मेन कारण है।

प्रश्न- गठिया रोग कहाँ पर होता है ?

उत्तर- आमतौर में यह घुटने, कूल्हे, हाथ और शरीर के अन्य जोड़ों में होने वाला एक रोग है।

प्रश्न- जोड़ो के दर्द को दूर करने के घरेलु उपाय ?

उत्तर- एलोवेरा जैल का प्रयोग आलू के रस का सेवन अरंडी के तेल से मालिश बेहतर उपाय है।

प्रश्न- गठिया रोग घरेलु उपचार क्या है ?

उत्तर- बथुआ के ताजा पत्तों का रस इसके लिए काफी असरदार है।

Question- How to Get Rid of Arthritis?

Answer- Bathua’s fresh juice potato juice is an easy way to treat Arthritis.

Question- Symptoms of Arthritis?

Answer- Pain Stiffness Swelling Redness Decreased range of motion.

Question- Where does Arthritis occur?

Answer- Usually it is a disease in the knee, hip, hands and other joints of the body.

Question- Home remedies for removing joint pain?

Answer- Using Aloe vera gels, consuming potato juice is a great way to massage with castor oil.

Question- Natural Remedies for Arthritis?

Answer- Rest and relaxation, Exercise, Fish oil, Bathua’s fresh juice Aloe Vera gels are Natural Remedies for Arthritis.

error: