कौन सी धातु का कछुआ घर में रखना चाहिए Benefits of Tortoise at home Vastu tips

किस धातु के कछुए को घर में रखना चाहिए Which Turtle is Kept in House Zodiac Sign –

Benefits of Tortoise Vastu Tips Benefits of Tortoise Vastu Tips ज्योतिष शास्त्र में कछुए को काफी शुभ प्रतीक माना जाता है इसलिए फेंगशुई में भी अपनी अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के कछुए रखने की बात कही गई है। लेकिन दोस्तों ऐसा हमेशा संभव नहीं हो पाता कि आप कई तरह की चीजें अपने घर में रख सकें।

इसलिए आज हम आपको आपकी राशि के अनुसार बताएँगे कि आपको अपने घर में कौन सा कछुआ रखना चाहिए जिससे आपके घर में हमेशा धन की वर्षा हो और आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो.

मेष राशि Benefits of Tortoise Vastu Tips For Aries

वास्तुशास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातको को कछुआ अपने कमरे में रखने के बजाए पूजाघर में रखना चाहिए और इसके साथ ही कछुआ मिट्टी का या फिर स्फटिक का होना चाहिए। और इस कछुए की प्रतिदिन सुबह पूजा करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें  –

वृषभ राशि Benefits of Tortoise Vastu Tips For Taurus 

इस राशि के जातको के लिए अपने बेडरूम में हरे रंग का कछुआ रखना फलदायी हो सकता है. साथ ही आप कछुए के निचे अंक 3 लिखकर रखें। और इसकी प्रतिदिन पूजा करें. ऐसा करने से आपके कामों में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएगी.

मिथुन राशि Benefits of Tortoise Vastu Tips For Gemini 

मिथुन राशि के जातको को अपने पूजाघर में ही कछुआ रखना चाहिए, साथ ही कछुए का रंग मटमैला होना चाहिए और अगर यह धातु की बजाय मिट्टी का हो तो और भी बेहतर है.

कर्क राशि Benefits of Tortoise Vastu Tips For Cancer – 

कर्क राशि के जातको के लिए अपने पूजाकक्ष में मिट्टी का कछुआ रखना फलदायी रहेगा. साथ ही ध्यान रखें कि यह कछुआ आसमानी रंग का हो तो बेहतर रहेगा. और अगर मिट्टी का हो तो और भी बेहतर है।

सिंह राशि Benefits of Tortoise For Leo –

सिंह राशि के जातको की नेतृत्व क्षमता ही इनकी सबसे बड़ी खूबी होती है. अपनी इस क्षमता में निकाहर लाने के लिए इस राशि के जातको को लाल रंग का कछुआ पूजाघर में रखना चाहिए। इस रंग के कछुए से ना सिर्फ आपको, बल्कि आपके परिवार के सदस्यों को भी आपकी क्षमताओं का पूर्ण लाभ मिलेगा और परिवार में खुशियां आएंगी।

कन्या राशि Benefits of Tortoise For Virgo –

कन्या राशि के जातको को अपने पूजाघर में भूरे रंग का मिट्टी का कछुआ रखना चाहिए और उसकी प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।

तुला राशि Benefits of Tortoise For Libra –

तुला राशि के जातको को अपने घर में पीले रंग का कछुआ ऐसी जगह रखना चाहिए जहां हर दिन आपकी उस पर नजर पड़ सके. पूजाघर में इसे रखना आपके लिए पर भी अधिक शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि Benefits of Tortoise For Scorpio – 

वृश्चिक राशि के जातको को अपनी ऊर्जा में विस्तार करने और अपनी कार्यक्षमता में निखार लाने के लिए  नीले रंग का कछुआ अपने घर में रखना चाहिए। इस रंग का कछुआ आपके जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे दूर करता है और आपको आपके कामों में शत प्रतिशत तरक्की दिलाता है।

धनु राशि Benefits of Tortoise Vastu Tips For Sagittarius –

धनु राशि के जातको को पूजा घर या फिर बैडरूम में पीले रंग का कछुआ रखना चाहिए. अगर आप चाहे तो आप आपने घर में  पीले रंग का मिट्टी या धातु का कछुआ भी रख सकते है. इस रंग के कछुए को घर पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और नाकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

मकर राशि Benefits of Tortoise For Capricorn –

मकर राशि के जातको के लिए  जामुनी रंग का कछुआ रखना काफी शुभ होता है. आप यह कछुआ अपने पूजाघर में रख सकते है.  जामुनी रंग का कछुआ आपकी सभी तरह की परेशानियों को दूर कर सकता है.

कुंभ राशि Benefits of Tortoise For Aquarius – 

कुम्भ राशि के लोगो के लिए अपने घर में काले रंग का मिट्टी का कछुआ रखना फलदायी रहेगा. इसे आप अपने पूजाघर या फिर बेडरूम कहीं भी रख सकते हैं. साथ ही मिट्टी का कछुआ आपकी हर परेशानी को दूर करता है.

मीन राशि Benefits of Tortoise For Pisces –

मीन राशि के जातक जल से जुड़े हुए होते हैं, इसलिए इस राशि के जातको को सफेद या नीले रंग का कछुआ अपने घर में रखना चाहिए। इस रंग का कछुआ आपके हर काम में सफलता मिलने के रास्ते खोलता है.

FAQ-

प्रश्न- कछुए की अंगूठी कैसे धारण करे?

उत्तर- कछुए की अंगूठी में कछुए का सिर पहनने वाले की ओर होना चाहिए.

प्रश्न- कछुए की अंगूठी किस दिन पहने?

उत्तर- कछुआ अंगूठी को शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए.

प्रश्न- कछुए की अंगूठी कौन सी ऊँगली में पहननी चाहिए?

उत्तर- कछुए की अंगूठी तर्जनी उंगली में पहनी जाती है.

प्रश्न- कछुआ रिंग कौन सी धातु में बनी होनी चाहिए?

उत्तर- कछुआ रिंग सोने या फिर चांदी में बनी हुयी पहनना शुभ मानी जाती है.

प्रश्न- कछुए की अंगूठी पहनने के क्या फायदे हैं?

उत्तर- यदि आप कछुए की अंगूठी पहनते हैं तो ये आपके जीवन में शांति और समृद्धि ला सकती है।

प्रश्न- कछुए की अंगूठी पहनने से क्या होता है?

उत्तर- कछुआ की अंगूठी पहनने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

Question- What are the ​benefits ​of wearing​ a tortoise​ ring?

Answer- If you wear tortoise​ ring can bring peace and prosperity in your life according to vastu.

Question- Which side of the house is best to keep a tortoise?

Answer- Tortoise should be keep placed in the North East, Center or in the South West.

Question- What are the benefits and rules of a tortoise ring?

Answer- While wearing turtle ring also helps in increasing your self-confidence.

Question- Which finger to wear tortoise ring for ladies?

Answer- You can wear any finger tortoise ring.

error: