किरण बेदी के प्रेरणादायक सुविचार Kiran Bedi Thoughts and Quotes

किरण बेदी के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Kiran Bedi

%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b5किरण बेदी का जन्म 9 जून 1949 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश लाल पेशावरिया और माता का नाम प्रेम लता है. डॉ॰ किरण बेदी भारतीय पुलिस सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी हैं तथा सन 1972 में भारतीय पुलिस सेवा में सम्मिलित होने वाली वे प्रथम्म महिला अधिकारी हैं. डॉ॰ किरण बेदी ने 35 साल इस पद में रहने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी. इसके अलावा किरण बेदी सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व टेनिस खिलाड़ी एवं राजनेता भी हैं.

विचार (Quotes) 1. कहीं भी आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है.

विचार (Quotes) 2. आचार्संघिता, शालीनता और नैतिकता असली सैनिक हैं.

विचार (Quotes) 3. आगे बढ़ने के लिए खुद से चुने गए अभ्यास हैं.

विचार (Quotes) 4. जो लोग समय रहते अपने जीवन का चार्ज नहीं ले लेते वे समय द्वारा लाठी चार्ज किये जाते हैं.

विचार (Quotes) 5. काम मुझे ‘ख़ुशी’ देता है और हर एक शुरुआत स्वयं की खोज का एक रास्ता है.

विचार (Quotes) 6. मौजूदा दृष्टिकोण में प्रबल बदलाव के बिना सम्बन्ध नहीं बन सकते.

विचार (Quotes) 7. मैंने हमेशा से अपने अन्दर वंचित लोगों के लिए जीने और सेवा करने का उत्साह पाला है.

विचार (Quotes) 8. बिना शाशक और शाशित के बीच की दूरी कम किये भ्रष्टाचार को नहीं मिटाया जा सकता.

विचार (Quotes) 9. उस शिक्षा का क्या मोल है जो हमारे अन्दर गलत को सही करने का जूनून और निडरता न पैदा कर सके ?

विचार (Quotes) 10. मेरे अजेंडे में कुछ भी बाकी नहीं है. मैं जिस दिन जो कुछ कर सकती हूँ करती हूँ. आसान है ! अगर मुझे आज मरना होता तो मैं कोई काम बाकी छोड़ कर नहीं मरती.

विचार (Quotes) 11. हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों,आस – पड़ोस की जगहों, बस्तीयों,गावों, और स्कूलों से वो कितनी बड़ी राष्ट्रीय क्रांति होगी अगर हममें से हर कोई खुद को शाशित करने लगे.

विचार (Quotes) 12. मैं कभी अपनी पहले की उपलब्धियों की वजह से स्थिर नहीं हुई हूँ, क्योंकि  मुझे लगता है कि बहुत कुछ किया जाना है और अभी ग्रैंड फिनाले बाकी है.

error: