करवा चौथ भूलकर भी ना करें ये काम 8 October Karwa Chauth Vrat Pooja Vidhi

करवा चौथ व्रत 2018 पर ध्यान रखें ये बातें Karva Chauth Vrat –

October Karwa Chauth Vrat October Karwa Chauth Vrat माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी  महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन महिलाये अपनी पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. इस बार करवाचौथ का त्यौहार 8 अक्टूबर रविवार के दिन है.

इस दिन महिलाएं चंद्रोदय की रस्म के लिए अपनी पूजा की थाली सजाती हैं. और फिर चंद्रमा की पूजा कर अपने पति को छननी में से देखकर उनके हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. लेकिन इस दिन महिलाओं को कुछ खास बातों को भी ध्यान में रखना काफी जरूरी होता है. October Karwa Chauth Vrat आज हम आपको बताएँगे कि इस दिन व्रत वाली महिलाओं को किन कामो से बचना चाहिए जिससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो.

इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

करवाचौथ पूजा में लाल रंग के ही कपड़े पहनें 28 October 2018 Karwa Chauth Vrat Wear Red Clothes –

सबसे पहली बात, इस दिन अगर संभव हो तो लाल रंग के ही कपड़े पहनें, क्योंकि लाल रंग मनोबल को बढ़ता है और यह साथ ही यह रंग प्यार और रोमांस का प्रतीक भी है। October Karwa Chauth Vrat यहीं नहीं बल्कि लाल रंग में महिलाएं अत्यधिक सुन्दर और आकर्षक दिखाई देती है और यह रंग सभी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनता हैं।

करवाचौथ व्रत कथा ध्यानपूर्वक सुने Karwachouth Fast Story Listen to Carefully –

करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं को इस दिन विशेष रूप से ध्यान रखना चहिये कि करवाचौथ की कथा सुनते समय उनका पूरा ध्यान पूजा में ही हो. क्योकि करवा चौथ का व्रत केवल नई नवेली – दुल्हन की तरह सजने-संवरने का व्रत नहीं है October Karwa Chauth Vrat बल्कि इस व्रत से भारतीय पतिव्रता महिलाओं के जीवन को नई दिशा प्राप्त हुई थी।

करवाचौथ में बेटी के घर मिठाईया भेजे Send sweet daughter’s house in Karwa Chauth

 करवाचौथ की पूजा करने से पहले बेटी के घर मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स और भेजना जरूर भेजने चहिये.

करवा चौथ की पूजा से पहले और बाद में भजन-कीर्तन जरूर करें Karwachouth Fast Day East Tips – 

ऐसा करने से मन और वातावरण में सकारात्मकता ऊर्जा का वास होता है और पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

करवाचौथ के दिन किसी की बुराई ना करे Do Not Harm Anyone on the day of Karva Chauth

करवाचौथ व्रत के दिन किसी भी व्यक्ति की निंदा, बुराई या फिर चुगली करने से बचें. October Karwa Chauth Vrat और इसके आलावा व्रत रखने वाली महिलाओं को इस दिन अपने मन में किसी के लिए भी बुरी भावना नहीं रखनी चाहिए.

इस दिन सिलाई आदि करने से बचे Avoiding Stitching on This Day

इस दिन सिलाई, कटाई या फिर बुनाई के लिए कैंची, सुई, चाकू और सेप्टिपिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. October Karwa Chauth Vrat और इसके आलावा किसी भी सोये हुए व्यक्ति को नहीं उठाना चाहिए

FAQ-

प्रश्न- करवाचौथ 2018 कब है?

उत्तर- करवाचौथ 28 अक्टूबर 2018 को है.

प्रश्न- करवाचौथ व्रत की विधि?

उत्तर- इस दिन महिलाएं चंद्रोदय की रस्म के बाद चंद्रमा की पूजा कर अपने पति को छननी में से देखकर उनके हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं.

प्रश्न- करवाचौथ व्रत की सामग्री क्या है?

उत्तर- करवाचौथ में करवे की पूजा करने का विधान है.

प्रश्न- करवाचौथ के दिन लाल साडी या लाल रंग के कपडे क्यों पहनने चाहिए ?

उत्तर- क्योकि लाल साडी या लाल रंग के कपडे सुहाग की निशानी माने जाते है.

प्रश्न- करवा चौथ व्रत की कहानी?

उत्तर- करवा चौथ व्रत की कथा के तौर पर  सात भाइयों और उनकी एक बहिन की कथा प्रचलित है.

Question- When is Karwachouth?

Answer- Karwachouth fast is 28 October 2018.

Question- Karwa chouth vrat ki vidhi kya hai?

Answer- Karwachouth ke din sham ko chandrma ki pooja ki jaati hai.

Question- Karwachuth Vrat ki poojan samagri kya hai?

Answer- karwachouth mein karwe ki pooja ki jaati hai.

Question- karwachouth ke din kis rang ke kapde pehnane chahiye?

Answer- karwachouth ke din lal rang ke kapde pehanne chhaiye.

error: