करवाचौथ व्रत 2021 राशिअनुसार चुने रंग Karwa Chauth Colors According Zodiacs Astrology

करवाचौथ के दिन प्यार बढ़ाने के लिए राशिअनुसार चुने रंग Karwa Chauth 2021

शास्त्रों में करवा चौथ व्रत का बहुत अधिक महत्व बताया गया है करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है इस दिन सभी सुहागन महिलाये अपने पति की दीर्घायु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए इस व्रत को पूरा दिन निर्जल रहकर संपन्न करती है इस व्रत में माता पार्वती, भगवान शिव और चौथ माता की पूजा की जाती है करवाचौथ पति पत्नी के प्रेम का प्रतीक पर्व माना जाता है ज्योतिष अनुसार ऐसी मान्यता है की अगर सुहागिन महिलाएं आज के दिन अपनी राशि के अनुसार वस्त्र के रंग का चुनाव करे तो उनका वैवाहिक जीवन और अधिक मजबूत और मधुर हो जाता है. तो आइये जानते है आपकी राशि अनुसार करवाचौथ पर किस रंग के वस्त्र आपके लिए शुभ हो सकते है.

मेष राशि Aries zodiac

अगर आपकी राशि मेष है तो करवाचौथ के दिन आपकी राशि अनुसार आपके लिए लाल और गोल्डन रंग की साड़ी, लहंगा या सूट पहनकर पूजा करना बहुत ही शुभ होगा.

वृष राशि taurus zodiac

वृष राशि की महिलाओं के लिए लाल या सिल्वर रंग की साड़ी व वस्त्र पहनकर पूजा करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त हो सकते है.

मिथुन राशि Gemini zodiac

ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि की महिलाये यदि करवाचौथ के दिन हरा रंग धारण करे तो मिथुन राशि वाली महिलाओं के लिए उनके रिश्ते में प्यार बढ़ाने वाला होगा.

कर्क राशि cancer zodiac

कर्क राशि की महिलाओ को करवाचौथ के दिन लाल रंग की साड़ी और रंग बिरंगी चूड़ियां पहनना शुभ फल प्रदान करने वाला और उनके प्रेम जीवन में मधुरता लाएगा

सिंह राशि leo zodiac

ज्योतिष अनुसार करवाचौथ के दिन लाल, ऑरेंज, गुलाबी या गोल्डन रंग के कपड़े, साड़ी या लहंगा सिंह राशि की महिलाओ के लिए शुभ माने जाते हैं. इससे आपके और आपके पति के बीच प्यार हमेशा बना रहेगा.

कन्या राशि Virgo zodiac

करवाचौथ के दिन कन्या राशि की महिलाओ को लाल, हरी या सुनहरी रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है. इससे उनके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.

तुला राशि Libra zodiac

ज्योतिष अनुसार तुला राशि की महिलाओं करवाचौथ के दिन लाल, गोल्डन या सिल्वर रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. यह रंग इस राशि के लोगो के जीवन में शुभता लेकर आता है.

वृश्चिक राशि Scorpio zodiac

ज्योतिष अनुसार वृश्चिक राशि वाली महिलाओं के लिए लाल रंग सबसे शुभ माना जाता है. करवाचौथ के दिन अगर आप लाल, महरून या गोल्डन रंग का लहंगा, साड़ी या सूट पहनकर पूजा करती है तो शुभ होता है.

धनु राशि Sagittarius zodiac

धनु राशि वाली महिलाओं को करवाचौथ पर आसमानी, लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए.  ज्योतिष अनुसार इन रंगो के वस्त्र पहनकर पूजा करने से आपपर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है.

मकर राशि Capricorn zodiac

ज्योतिष अनुसार मकर राशि वालों के लिए नीला रंग बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर इस राशि की महिलाये करवाचौथ पर नीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करती है तो उनके रिश्ते की डोर और मजबूत होती है.

कुंभ राशि Aquarius zodiac

कुंभ राशि वाली महिलाएं के लिए भी नीला रंग शुभ माना जाता है करवा चौथ के दिन इस राशि की महिलाओ को नीले रंग या सिल्वर रंग के कपड़े धारण करना शुभ माना जाता है.

मीन राशि Pisces zodiac

ज्योतिष अनुसार मीन राशि वाली महिलाएं यदि करवाचौथ के दिन लाल, पीले या गोल्डन रंग धारण करें. तो माना जाता ही की ये रंग न सिर्फ आपके रिश्ते में प्यार बढ़ाते है बल्कि आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है.

error: