कम कीमत के हेडफोन्स Top 5 Headphones / Earphones Under Rs.800

800 से कम कीमत के हेडफोन्स Top 5 Budget Earphones Under 800 Rupees –

कम कीमत के हेडफोन्सकम कीमत के हेडफोन्स मोबाइल में म्यूजिक सुनना हो या फिर वीडियो, फिल्म देखनी हो, बिना हेडफोन के आप कुछ इंजॉय नहीं कर सकते। अपने लिए  एक सही हेडफोंस खरीदना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि हेडफोंस से आवाज भी स्पष्ट आनी चाहिए।

और साथ ही उसके दाम भी ठीक होने चाहिए।  हेडफोन  कई प्रकार के  शेप, साइज और फिटिंग के होते है। इन्हीं के आधार पर आप एक बेहतर हेडफोन चुन सकते है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे कम कीमत के हेडफोन्स के बारे में जो आपको  मिल जायेंगे सिर्फ 800 से कम के दाम में।

Sony MDR-AS200 कम कीमत के हेडफोन्स-

Sony MDR-AS200 ये हेडफोन्स आपके डेली इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है। लगातार म्यूजिक सुनने वालों के लिए यह परफेक्ट है। इसकी ड्राइवर साइज़ है। 13.5mm इसकी कबले लैंथ है 1.2m इस हेडफोन की फ्रीकवेंसी  है 17 – 22000 Hz. इस इयरफोन की कीमत है 664 रु.

JBL C100SI –

JBL C100SI ये हेडफोन्स आपके डेली इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है। लेम समय के यूज़ के लिए यह परफेक्ट है। इसकी ड्राइवर साइज़ है 9 mm इसकी कबले लैंथ है 1.2m इस हेडफोन की फ्रीकवेंसी  है 20Hz to 20kHz. इस इयरफोन की कीमत है 769 रु.

Philips SHL3060 –

फ़िलिप्स एसएच 3060 का मूल्य है केवल 795 रुपये। यह कम कीमत के हेडफोन्स आपके लिए काफी कंफर्टेबल है। काफी अच्छी से यह हेडफोन आपके कानो में फिट हो जाता है। पॉवरफुल साउंड क़्वालिटी के साथ इस हेडफोन में 2mm का स्पीकर ड्राइवर्स है। लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल करने से भी यूजर को इससे कोई परेशानी नहीं होगी।

Motorola Pulse 2 –

कम कीमत के हेडफोन्स Motorola Pulse 2 की कीमत है मात्र 799 रु। बहुत ही अच्छे साउंड बेस के साथ इस हेडफोन में 36 mm का स्पीकर ड्राइवर है। लम्बे सफर में आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी आकर्षक और यूजर्स के इस्तेमाल के लिए काफी आरामदायक है।

Sennheiser CX 180 –

Sennheiser CX 180 800 से कम कीमत में मिल जाने वाला यह एक बेस्ट कम कीमत के हेडफोन्स है जिसकी कीमत है 799  रु. डेली यूज के लिए यह एक काफी अच्छा है। इसकी कबले लैंथ है 1.2m इस हेडफोन की फ्रीकवेंसी  है 18 to 20,000 Hz . 

FAQ-

प्रश्न- अपने लिए सही हेडफोन का चुनाव कैसे करें ?

उत्तर- हैडफ़ोन चुनते समय उसकी कीमत डिजाइन और वेराइटी को अच्छी तरह से चेक कर ले.

प्रश्न- हेडफोन खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें?

उत्तर-  लोकल और डुबलीकेट हेडफोन खरीदने से बचें। उसकी वेराइटी और डिजाइनिंग का ध्यान रखें। हेडफोन की क़्वालिटी चेक कर लें।

प्रश्न- कैसे ख़रीदे सही हेडफोन?

उत्तर- इयरफोन का चुनाव करते समय उसकी साऊंड क़्वालिटी को जरूर चेक करें।

प्रश्न- खरीद रहे हैं हेडफोन तो ध्यान रखें ये बातें?

उत्तर- अपने बजट का ध्यान रखें, फीचर्स पर ध्यान दें ,आवाज क़्वालिटी का भी ध्यान दे।

प्रश्न- कैसे चुने अपने लिए बेस्ट हेडफोन?

उत्तर- कीमत डिजाइन और वेराइटी के हिसाब से हेडफोन का चुनाव करें।

Question- If you are buying headphones then keep these things in mind?

Answer- Keep mined your budget check all the features and also check voice quality of headphones.

Question- Headphone buying guide in Hindi?

Answer- Choose the right headphones according to cost, design and variety.

Question- How to choose the right earphone?

Answer- While selecting the earphones, please checks its sound quality and all the features.

error: