ऑनलाइन शूज खरीदने से पहले जान लें ये बातें How to Buy Online Branded Shoes Online shopping Guide

ऑनलाइन जूते खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें Keep 5 things in mind before buying shoes Online

Online Shoes Kaise KharideOnline Shoes Kaise Kharide-आज के समय में ज्यादातर लोग बाजार से शॉपिंग करने के बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करते है. क्योकि ऑनलाइन शॉपिंग करने से हमारे समय की बचत तो होती ही है और साथ ही हमें हमारी पसंदीदा चीज भी मिल जाती है।

कैसे ख़रीदे ऑनलाइन ब्रांडेड शूज Online Shopping Guide (Online Shoes Kaise Kharide)-

लेकिन हममे से ही अधिकतर लोगो के मन में शॉपिंग करते समय एक डर  सा रहता है कि कहीं कोई गलती न हो जाये, या फिर कोई गलत प्रोडक्ट न आ जाये।

Online Shoes Kaise Kharide अगर आप अपनी ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही करते है तो ऑनलाइन शूज़ भी जरूर आर्डर करते होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे बातें बताएँगे जिनकी मदद से आप अपने लिए परफेक्ट जूते खरीद सकते है। जो आपके लिए होंगे बेहतर। 

जूते की साइज पर दे ध्यान Check the footwear size before buying online –

Online Shoes Kaise Kharide  ऑनलाइन जूते खरीदते समय साइज गाइड को जरूर पढ़ें और अपने लिए सही साइज का चयन करें। हर ब्रैंड में साइज का डिफरेंस रहता है इसलिए आपको सही साइज मिले इसके लिए आप ब्रैंड की ओर से दिए गए मेजरिंग गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़ें।

पॉलिसी चेक करें Check the policy before buying footwear online-

Online Shoes Kaise Kharide जब भी आप ऑनलाइन शूज खरीद रहे हैं तो उससे पहले एक बार उस वेबसाइट की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को भी अच्छे से जरूर पढ़े जिससे आप शॉपिंग करने की सोच रहें है। जब आपको यह पता चल जाये कि शूज पसंद ना आने या फिर साइज में अंतर होने पर आप उन्हें आसानी से रिटर्न भी कर सकते हैं तो आप उस वेबसाइट से निश्चिंत होकर शॉपिंग कर सकते है।  इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें  –

तुरंत ही उन्हें ट्राइ कर लें Try them immediately-

Online Shoes Kaise Kharide जैसे ही आपके घर आपके द्वारा चुने गए आपकी पसंद के शूज डिलीवर हो जाए उन्हें तुरंत पहनकर ट्राइ करें। ऐसा करने से आप जूते पसंद ना आने पर रिटर्न कर सकेंगे।

स्टाइल पर भी दे ध्यान Your style-

Online Shoes Kaise Kharide ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले एक बार अपने पसंद किये गए शूज़ का स्टाइल भी जरूर चेक कर ले। आपके पैरों को जिस तरह के जूते सूट करें और जो आपके लिए परफेक्ट हो वैसे ही स्टाइल के जूते खरीदें। हमेशा वही जूते खरीदें जिनमें आपको ज्यादा आराम मिले।

प्रॉडक्ट स्पेसिफिकेशन Product specification –

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले एक बार सुनिश्चित कर लें कि आप जो जूते खरीद रहे हैं उसका मटीरियल, ऊंचाई, आपके लिए कम्फर्टेबले है या नहीं। अगर आपके मन में उस प्रोडक्टेड लो लेकर किसी भी प्रकार की कोई आशंका हो तो खरीदने से पहले कस्टमर केयर में बात कर लें।

FAQ-

Question-Which is the best shoes brand in India?
Answer: Nike, Adidas, Jordan, Reebok, Testoni, Johnston,Paragon, Metro, Relaxo, Murphy is best footwear brands.

प्रश्न- कैसे करें ऑनलाइन शॉपिंग?
उत्तर- यह कार्य नेटवर्किंग के थ्रो होता है। इसके लिए आपके पास फ़ोन या लेपटॉप जैसी कोई डिवाइस होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप आर्डर कर सकें।

Question: What are the best online sites in India to buy footwear?
Answer: Amazon, Flipkart is a best footwear sites in India.

Question: Keep these things when buying footwear online?
Answer: Check the footwear right size, Make sure you check and understand the return and exchange policy before ordering, and Try them on straight away, Product specification, Call up the brand if you have any doubt.

Question- What is Online Shopping?
Answer: The purchase made through the internet is called online shopping. We can buy it only after sitting at home.

प्रश्न- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चहिये?
उत्तर- ध्यान रखें की जूते की साइज ठीक हो, वेबसाइट की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को भी अच्छे से जरूर पढ़े जिससे आप शॉपिंग करने की सोच रहें है, डिलीवर होने के बाद पहनकर ट्राइ करें, मटीरियल पर भी ध्यान दे.

Question:  Kon se brand ka juta sahi rahega?
Answer: Aap Nike, Adidas, Jordan, Reebok, Testoni, Johnston,Paragon, Metro, Relaxo, Murphy jese brand ke shoes kharid sakte hain?

Question- How to order online shoes?
Answer: While paying online shopping, pay attention to the return of the website and exchange policy properly, so that you are thinking of shopping, it is very important.

प्रश्न- कैसे मंगाए ऑनलाइन जूते?
उत्तर- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान दे उस वेबसाइट की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को भी अच्छे से जरूर पढ़े जिससे आप शॉपिंग करने की सोच रहें है यह बहुत जरुरी है।

Question: What are the disadvantages of online shopping?
Answer: You can not just touch that things, many times is a possibility to Frauds in online shopping,  Delay in delivery, Lack of touch and feel of merchandise in online shopping .

प्रश्न- ऑनलाइन शॉपिंग क्या है ?
उत्तर- इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली खरीददारी को ऑनलाइन शॉपिंग कहा जाता है। इसके माध्यम से घर बैठे ही हम खरीददारी कर सकते हैं।

Question: What are the Benefits of Online Shopping?
Answer:  Benefits of Online Shopping The biggest advantage of online shopping is saving time, Better prices, More variety, You can send gifts easily, Price comparison etc.

प्रश्न- ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे क्या हैं ?
उत्तर- ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा फायदा है समय की बचत , इसके माध्यम से आप किसी भी समय शॉपिंग कर सकते हैं, किसी भी सामान की आपस में तुलना कर सकते हैं, घर बैठे ही आप यह सामान पा सकते हैं।

प्रश्न- ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान क्या हैं ?
उत्तर- आप उस सामन को सिर्फ देख सकते हैं छू नहीं सकते ,ऑनलाइन पेमेंट करने के कारण कई बार फ्रॉड की सम्भावना भी बनी रहती है।

error: