एन. आर. नारायण मूर्ति के प्रेरणादायक सुविचार N. R. Narayana Murthy Thoughts and Quotes

एन. आर. नारायण मूर्ति के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of N. R. Narayana Murthy 

%e0%a4%8f%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a3-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%b0एन. आर. नारायण मूर्ति का जन्म 20 अगस्त 1946 को मैसूर, कर्नाटक में हुआ था. इनका पूरा नाम नागवार रामाराव नारायणमूर्ति है. वे भारत की प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जानेमाने उद्योगपति हैं.

सुविचार (Quotes) 1. चरित्र + अवसर = सफलता

सुविचार (Quotes) 2. जब संदेह में हों, तो बता दें।

सुविचार (Quotes) 3. हम ईश्वर में यकीन रखते हैं , बाकी सभी तथ्य जमा करते हैं।

सुविचार (Quotes) 4. पैसे की असली शक्ति इसे दान देने की शक्ति का होना है।

सुविचार (Quotes) 5. प्रगति अक्सर मन और मानसिकता के अंतर के बराबर होती है।

सुविचार (Quotes) 6. एक मुमकिन असंभावना एक निश्चित सम्भावना की तुलना में बेहतर है।

सुविचार (Quotes) 7. एक साफ अंतःकरण दुनिया का सबसे नर्म तकिया है.

सुविचार (Quotes) 8. हमारी संपत्ति हर शाम दरवाजे से बाहर निकलती है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि वो अगली सुबह वापस आ जाए।

सुविचार (Quotes) 9. प्रदर्शन पहचान दिलाता है। पहचान से सम्मान आता है। सम्मान से शक्ति बढ़ती है। शक्ति मिलने पर विनम्रता और अनुग्रह का भाव रखना किसी संगठन की गरिमा को बढ़ाता है।

सुविचार (Quotes) 10. मैं चाहता हूँ कि इनफ़ोसिस एक ऐसी जगह बने जहाँ विभिन्न लिंग, राष्ट्रीयता, जाति और धर्म के लोग तीव्र प्रतिस्पर्धा लेकिन अत्यंत सद्भाव , शिष्टाचार और गरिमा के वातावरण में एक साथ काम करें और दिन प्रतिदिन हमारे ग्राहकों के काम में अधिक से अधिक मूल्य जोड़ें।

error: