आंखों के नीचे से डार्क सर्कल हटाने के नुस्खे Home Remedy To Remove Dark Circle

आँखों के काले घेरे से छुटकारा पाने के घरेलू टिप्स Dark Circles Under Your Eyes easy home remedy

डार्क सर्कल हटाने के नुस्खेडार्क सर्कल हटाने के नुस्खे – आँखे हमारी केवल अवलोकन के लिए ही नही बल्कि हमारी सुंदरता को बनाने के लिए भी होती है आँखे हमारे चेहरे को एक नया लुक देती है जिससे हमारी चेहरे की सुंदरता मैं अति निखार आता है. आजकल आँखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल आम समस्या बन गयी है.

इस समस्या को समाप्त करने के लिए आप कुछ घरेलू टिप्स की मदद लें सकते हैं इन टिप्स द्वारा आसानी से काले घेरे की समस्या को दूर कर सकते हैं.

काले घेरे हटाने के लिए आलू और नीबू के रस का मिश्रण (dark Circles use for Remove potato)

 आलू और नीबू के रस का मिश्रण कर कॉटन की सहायता आँखों के नीचे लगाए रोजाना लगाने से आपके आँखों के काले घेरे साफ़ हो जायंगे.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

डार्क सर्कल हटाने के लिए टमाटर (tomato for remove dark Circles)

टमाटर से भी काले घेरे आसानी से दूर होते है और इससे चेहरे में चमक भी आती है डार्क सर्कल जल्दी से मिटने के लिए  का नीबू रस भी मिलाते है ऐसा रोजाना करने से एक हप्ते के अंदर काले घेरे का दिखना कम हो जाता है

डार्क सर्कल हटाने के लिए ठन्डे दूध का प्रयोग (milk for remove dark Circles)

कच्चे दूध की कुछ बुँदे लें कॉटन की सहायता से आँखों के नीचे लगाए और कुछ देर उसे आँखों  के नीचे डार्क सर्कल में लगे रहने दे रोजाना तीन से चार  बार लगाने से ये कम हो जाते है,

काले घेरे को ख़त्म करने में संतरे के छिलके का प्रयोग (use orange for dark Circles)

संतरे के  छिलके को अच्छी तरह से सुखाकर मिक्सी में पाउडर बनाए लेप के अनुसार गुलाब जल डार्क सर्कल पर लगाए कुछ दिन ऐसा लगातार करने से काले घेरे जड़ से मिट जाते है l

टीबैग्स काले घेरे हटाने के लिए (Tee bags use for dark Circles)

हम लोग चाय बनाकर जो टी-बैग्स फैंक देते है वही हमारे डार्क सर्कल को ख़त्म करने में मददगार होता है टी-बैग को 5 मिनट तक पानी में डुबोकर रख दें.फिर ठंडा होने के लिए फ्रीज़ में रखे  कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.

error: