Nature and Personality According Your Lips होंठ खोलते हैं जीवन के राज –
Lips saying about you astrology हर कोई व्यक्ति भविष्य जानने के प्रति बहुत इच्छुक रहता है जी हां सभी चाहते हैं की उन्हें उनके भविष्य या उनसे जुड़ी कुछ खाश बाते पता चल जाएं। शास्त्रों में अनेक ऐसी विधाये है, जिसके जरिये भविष्य को कई हद तक जाना जा सकता है।
उन्हीं विधाओं में से एक है सामुद्रिक शास्त्र जी हाँ दोस्तों जिसमें लक्षणों के आधार पर भविष्य फल कथन का उल्लेख मिलता है। आपके होंठ भी आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं जी हाँ सायद आप नहीं जानते होंगे पर आपके होंठो का रंग व आकार भी आपके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है, इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आपके होंठो का रंग व आकार आपके स्वभाव के बारे में क्या कहता है.
काले होंठ वाले लोग Black Lips Saying About You Astrology –
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके होंठ हमेशा काले होते हैं, वो लोग बहुत बुद्धिमान, पढ़ने में भी काफी तेज होते हैं साथ ही ये बहुत बातूनी भी होते हैं, जिनके होंठ काले होते हैं वो अपने प्रेमी के लिए भी हमेशा वफादर रहते हैं. ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं इन्हे नए – नए काम करना बेहद पसंद होता है. ये लोग जिस काम को करने की एक बार सोचले उसे पूरा करके ही रहते हैं.
मोटे होंठ वाले लोग Thick Lips Saying About You Astrology –
जिन लोगों के होंठ बहुत मोठे होते हैं वे लोग थोड़ा बहुत झागड़ालू प्रवृति के होते हैं अर्थात ये थोड़ा जिद्दी होते हैं और इन्हे गुस्सा भी बहुत जल्दी ही आ जाता है पर ये शांत भी जल्दी ही हो जाते हैं. ये लोग बहुत फ्रेंक नेचर के होते हैं इसलिए इनके दोस्तों की संख्या भी ज्यादा होती है, ये अपनी मीठी बातों से हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं साथ ही ये दिल के भी बहुत अच्छे होते हैं.
लाल रंग के होंठ वाले लोग Red Lips Saying About You Astrology –
यदि किसी व्यक्ति के होठ एकदम सुर्ख लाल रंग होते हैं, तो वह स्मार्ट एंव बुद्धिमान होते हैं। ऐसी स्त्रियॉ ग्रह कार्यो में बेहद दक्ष मानी जाती हैं। ऐसे लोग थोड़ा चंचल स्वभाव के होते हैं इनमें बचपना ही होता है पर ये अपने कार्यो को पुरे लगन के साथ ही पूरा करते हैं. ये लोग अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं इसलिए अपने जीवन में सफलता भी जल्दी प्राप्त करते हैं.
होंठो पर हल्के बालो का होना Light Hairs in Lips Saying About You Astrology –
जी हाँ दोस्तों कई लोग ऐसे होते हैं जिनके होती पर बहुत हल्केअर्थात महीन से बाल होते हैं ऐसे लोग बहुत भरोसेमंद होते हैं और साथ ही ये दूसरों से अपना कार्य करवाने में भी बहुत माहिर होते हैं। ये काफी जिददी स्वभाव के होते हैं. पर ये दिल के बहुत अच्छे और सच्चे होते हैं.
इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
होंठ के निचे बालो का होना Light Hairs Under Lips Saying About You Astrology –
जी हाँ दोस्तों जिन लोगों के होंठो के निचे हल्के महीन से बाल होते हैं ऐसे लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं तथा दुसरो की मदद के लिए ये हमेशा तैयार रहते हैं। ये कलात्मक कार्यो में काफी निपुण माने जाते हैं इन लोगों को घूमने फिरने का भी बहुत शौक होता है.
पतले होंठो वाले लोग Thin Lips Saying About You Astrology –
जिन लोगों के होंठ पतले और हल्के लाल रंग के होते हैं, तो वे लोग बहुत महत्वॉकांक्षी होते हैं अर्थात उन्हें हर चीज के बारे में जानने की इच्छा रहती है। ये अपने कैरियर के प्रति काफी सजग एंव सकारात्मक रहते हैं। अपने जीवन साथी के प्रति ये बेहद ईमानदार होते हैं और उनकी ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
होंठ के ऊपर काले तिल का होना Mole on Lips Saying About You Astrology –
जिन लोगों के होंठो के ऊपर कला तिल होता है, ऐसे लोग थोड़ा चंचल स्वभाव के होते हैं और ये काफी मेहनती भी होते हैं. ये अपने जीवन में हर सुख को प्राप्त करते हैं. प्रेम की बात करें तो ये अपने पार्टनर के प्रति बेहद ईमानदार होते हैं और उनकी ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
FAQ_
प्रश्न- होंठों की देखभाल कैसे करें?
उत्तर – होंठो पर नारियल तेल से अच्छी तरह से मालिश करें ताकि आपके होंठ सॉफ्ट रहे.
प्रश्न- नेचुरल तरीके से होंठों की देखभाल कैसे करें?
उत्तर- सही डाइट प्लान और हैल्थी खान पान से होठों की ख़ूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है.
प्रश्न- होंठों को सुन्दर बनाने के घरेलु उपाय?
उत्तर- एक दिन में भरपूर पानी पीने से आप अपने होंठों को घरेलु तरीको से सुन्दर बना सकते है.
प्रश्न- सर्दियों में होंठों की देखभाल कैसे करें?
उत्तर- अपने होंठों को बार-बार ना छूए और हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल के तेल से होंठों की मालिश करें।
प्रश्न- सर्दियों में होंठ क्यों सूखते हैं?
उत्तर- सर्दियों की हवा ठंडी होने के कारण होंठो में नमी की कमी हो जाती है जिस कारण वो सूखने लगते है.
Question- How to take care of your lips?
Answer- Scrub and massage your lips carefully.
Question- How to take care of lips naturally?
Answer- Follow healthy Diet plan and do not touch lips.
Question- Lip care tips at home?
Answer- You takes enough water a day and do moisturize your lips.
Question- Lip care home remedies?
Answer- Coconut oil Massage and use lemon juice for chapped lips.
Question- How to take care of lips in winter?
Answer- Do not licks your lips and massages your lips with coconut oil.
Question- Why do your lips get dry in the winter?
Answer- Your lips get chapped because winter air is colder lips get dried out.
Question- How can I moisturize my lips?
Answer- You can moisturize your lips apply warm coconut oil on your lips.