spne mai mirtyu dekhna सपने में मृत्यु देखना Sum death dream interpretation

मृत्यु का योग बताने वाले सपने देखना Sum death Dream Meaning –

सपनों की अपनी ही एक रहस्यमयी दुनिया है। कुछ लोग कहते हैं कि जिन ख्यालों में हम दिन भर रहते. वही ख्याल सपनों का आकार लेकर हमें दिखते हैं। परन्तु शास्त्रों की माने तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

Sapne me Mrityu Dekhne ka Arth –

HGKJHIUKFUKJहर सपने का अपना अलग – अलग ही अर्थ होता है. मृत्यु एक ऐसी सच्चाई है जिसके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन फिर भी उससे अंजान बने रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे अनेक संकेत हैं जिनसे यह आसानी से पता लग जाता है कि किसकी मृत्यु कब होने वाली है।

सपना एक ऐसा माध्यम है जिससे हमें मृत्यु के पूर्व संकेत मिलने लगते हैं। सपने केवल शुभ – अशुभ संकेत ही नहीं देते बल्कि ये संकेत भी देते है की किसकी मृत्यु कब और कैसे होने वाली है.

जो व्यक्ति अपने इष्ट देवी की प्रतिमा को फूटते हुए या जलते हुए देखता है – उसकी कुछ ही दिनों में मृत्यु हो जाती है।

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में नगाड़े बजाते हुए स्वयं का मुंडन करवाता है – तो शीघ्र ही उसके परिवार में किसी वृद्ध की मौत हो जाती है।

यदि स्वप्न में आप स्वयं को यात्रा पर जाते हुए देंखे – तो यात्रा टाल दें क्योंकि यात्रा में आपकी मृत्यु हो सकती है।

स्वप्न में यदि कोई स्वयं को पेड़ से गिरता हुआ देखता है – तो रोग जनित होकर उसकी मृत्यु हो जाती है।

यदि सपने में शरीर का कोई अंग कटा हुआ देंखे – तो निकट भविष्य में किसी परिजन की मृत्यु निश्चित है।

प्रश्न – अगर मैं सपने में नगाड़े बजाते हुए स्वयं का मुंडन करवाता देखुँ तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर – सपने में नगाड़े बजाते हुए स्वयं का मुंडन करवाता देखने का मतलब है शीघ्र ही परिवार में किसी वृद्ध की मौत.

Question – What is the meaning of my dream if I see Tonsure himself makes playing drums?

Answer- If you see Tonsure himself makes playing drums in your dream it means The death of an old family soon.

प्रश्न – अगर मैं सपने में स्वयं को यात्रा पर जाते हुए देखुँ तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर – सपने में स्वयं को यात्रा पर जाते हुए देखने का मतलब यात्रा में आपकी मृत्यु हो सकती है।

Question – What is the meaning of my dream if I see Leave on his own?

Answer- If you see Leave on his own in your dream it means Visit your death..

प्रश्न – अगर मैं सपने में स्वयं को पेड़ से गिरता हुआ देखुँ तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर – सपने में स्वयं को पेड़ से गिरता हुआ देखने का मतलब है रोग जनित होकर मृत्यु.

Question – What is the meaning of my dream if I see Falling from the trees themselves?

Answer- If you see falling from the trees themselves in your dream it means Borne disease and death.

प्रश्न – अगर मैं सपने में शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखुँ तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर – सपने में शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखने का मतलब है भविष्य में किसी परिजन की मृत्यु.

Question – What is the meaning of my dream if I see Body parts chopped?

Answer- If you see Body parts chopped in your dream it means the death of a family member in the future.

प्रश्न – अगर मैं सपने में इष्ट देवी की प्रतिमा को फूटते हुए या जलते देखुँ तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर – सपने में इष्ट देवी की प्रतिमा को फूटते हुए या जलते देखने का मतलब कुछ ही दिनों में मृत्यु हो जाती है।

Question – What is the meaning of my dream if I see favored goddess statue or burning, bursting?

Answer- If you see favored goddess statue or burning, bursting in your dream it means Dies in a few days.

error: