Home of Prosperity According Vastu Shastr धनहानि से बचने के लिए जरूर अपनाये ये वास्तु टिप्स –
Vastu tips for home happiness दोस्तों वास्तु शास्त्र में बाउट सी ऐसी बाते बताई गयी हैं, जिनका ध्यान रखें तो आपको नौकरी एवं व्यवसाय में उन्नति के साथ – साथ आपके परिवार में हमेशा सुख समृद्धि भी बनी रहेगी और साथ ही इसके अलावा घर में रहने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
पर हम्मे से बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे वास्तु से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता ही नहीं रहता है अगर आप वास्तु से जुड़ी इन बातों को हमेशा फॉलो करें तो आपको धनवान बनने से कोई भी नहीं रोक सकता, जी हां दोस्तों आज हम आपको बताएंगे वास्तु अनुसार गरीबी बढ़ाने वाली कुछ आदतों के बारे में, तो जाने ऐसी कोनसी आदते हैं जो आपको तरक्की करने से रोकती हैं.
वास्तुशास्त्र टिप्स 1 अलमारी के पीछे झाड़ू नहीं रखनी चाहिए Vastu Tips for Home Happiness-
जी हां दोस्तों वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिस भी अलमारी या तिजोरी में आप पैसा या कोई भी कीमती सामान रखते हों, तो ध्यान रहे कि उसके पीछे या उससे सटाकर कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना धन की हानि करवाता है जी हां ऐसा करने से आपके घर में भी सुख शांति नहीं रहती और आपको आये दिन धन संबंधी हानि होती रहती है, इसलिए ध्यान रखें कि अलमारी या तिजोरी से झाड़ू सटाकर या फिर उसके पीछे कभी भी न रखें.
वास्तुशास्त्र टिप्स 2 किचन में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए Vastu Tips for Home Happiness-
वास्तु अनुसार ऐसा कहा जाता है कि किचन में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए ये बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से उस घर में रहने वाले लोगों के जीवन में उतार-चढाव बना रहता है और आये दिन किसी किसी न किसी कि तब्येत खराब हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
वास्तुशास्त्र टिप्स 3 बाथरूम के दरवाजे खुले नहीं रखने चाहिए Vastu Tips for Home Happiness-
वास्तु अनुसार बाथरूम और टॉयलेट के दरवाज़ें को अनावश्यक खुला नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से घर-दुकान में लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है जिस कारन आपके घर का माहौल भी सही नहीं रहता है साथ ही आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होता है.
वास्तुशास्त्र टिप्स 4 दीवारों एवं फर्श पर पेन्सिल चौक आदि से ना लिखे Vastu Tips for Home Happiness-
कई बार घर में छोटे बच्चे दीवारों व जमीन को पेंसिल या पैन से लिखकर गन्दा कर देते हैं, इसलिए ध्यान रखें कि घर की दीवारों एवं फर्श पर बच्चों को पेन्सिल, चॉक या कोयले से लकीरें ना बनाने दें, वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है कि इससे खर्च और उधारी बढ़ती हैं।
वास्तुशास्त्र टिप्स 5 घर के दक्षिण दिशा में एक्वेरियम ना रखे Vastu Tips for Home Happiness-
घर में सुख समृद्धि के लिए तथा धनलाभ के लिए घर के दक्षिण दिशा में एक्वेरियम या पानी से सम्बंधित कोई मूर्ति या शो-पीस कभी भी नहीं लगाना चाहिए। इससे आमदनी कम होती है और खर्चा भी बढ़ता रहता है।
वास्तुशास्त्र टिप्स 6 घर- दूकान की उत्तर-पूर्व दिशा को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए Vastu Tips for Home Happiness-
वस्तु अनुसार घर- दूकान की उत्तर-पूर्व दिशा को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए जी हां दोस्तों वह हमेशा साफ़ सफाई करते रहनी चाहिए अगर आपका घर गन्दा होगा तो लक्ष्मी आपके घर में कभी प्रवेश नहीं करेंगी जी हां घर में गंदगी होने से भगवान् विष्णु और देवी लक्ष्मी नाराज़ हो जाते हैं।
वास्तुशास्त्र टिप्स 7 पूजा घर कभी भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए Vastu Tips for Home Happiness-
इस बात का भी खाश ध्यान रखें कि पूजा घर कभी भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में कलह, आर्थिक परेशानी और दूसरी कई तरह की उलझनें आती रहती हैं।
वास्तुशास्त्र टिप्स 8 घर में कांटे, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधे ना लगाए Vastu Tips for Home Happiness-
वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है कि घर में कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधे कभी भी नहीं लगाने चाहिए। इससे धन और स्वास्थ्य की हानि होती है।
FAQ-
प्रश्न- वास्तुअनुसार घर किस दिशा में होना चाहिए?
उत्तर- वास्तुअनुसार घर उत्तर दिशा में शुभ मन जाता है.
प्रश्न- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार किस दिशा में खुलना चाहिए?
उत्तर- वास्तुअनुसार घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में शुभ माना जाता है.
प्रश्न- वास्तुअनुसार घर में झाड़ू किस दिशा में रखे?
उत्तर- घर में झाड़ू खुली जगह पर कभी भी नहीं रखना चाहिए.
प्रश्न- वास्तुअनुसार घर के मेन गेट का रंग कैसा होना चाहिए?
उत्तर- घर का मेन गेट अगर पूर्व दिशा में है तो उसका रंग नारंगी या फिर सुनहरे रंग का होना चाहिए.
प्रश्न- घर की सुख समृद्धि के लिए वास्तु टिप्स?
उत्तर- वास्तुअनुसार घर में सुख समृद्धि के लिए कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए.
प्रश्न- वास्तुअनुसार घर में पूजा घर कहाँ बनाना चाहिए?
उत्तर- घर में पूजा घर कभी भी बैडरूम या किचन में नहीं बनाना चाहिए.
Question- Which side facing house is best?
Answer- West Facing house is the best for luck.
Question- Where should be the kitchen as per Vastu?
Answer- The kitchen should be South East direction as per vastu.
Question- Which side should house entrance face?
Answer- North and East direction are considered as best directions for house entrance face.
Question- Which direction is best for kitchen?
Answer- South East direction should be best for the kitchen.