साल का आखिरी सूर्यग्रहण Planet Transit Sun Eclipse 2021
Suryagrahan ज्योतिषशास्त्र अनुसार साल 2021 में 4 दिसंबर शनिवार के दिन साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। जो की मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन लगेगा. यह ग्रहण 4 दिसंबर को सुबह 10:59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3:07 मिनट पर समाप्त होगा. यह सूर्य ग्रहण उपछाया सूर्य ग्रहण होगा जो भारत में नहीं दिखाई देगा इसीलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. ज्योतिष अनुसार जब भी ग्रहण की स्थति बनती है तब इसका सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है आइए जानते हैं आपकी राशि पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा|
मेष राशि Aries zodiac
मेष राशि के जातको के लिए यह ग्रहण शुभ फलदायी नहीं होगा. कार्यस्थल से जुड़े सभी मामलो में धैर्य से काम ले ग्रहण के बाद स्वास्थ्य नरम हो सकता है इसीलिए सेहत का का ध्यान रखे.
वृष राशि taurus zodiac
ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रहण वृष राशि के जातको के लिए शुभ रहेगा. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो की मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और व्यापार में लाभ होने के योग है.
मिथुन राशि Gemini zodiac
मिथुन राशि के जातकों के लिए ये सूर्य ग्रहण बहुत ही शुभ रहेगा. किसी पुराने विवाद से आपको छुटकारा मिल सकता है. आर्थिक लाभ के योग है.
कर्क राशि cancer zodiac
कर्क राशि के जातको के लिए आने वाला यह ग्रहण सामान्य रहेगा. किसी के भी साथ बेवजह की बहस से बचें.मित्रो के साथ अकारण वाद विवाद के योग है.
सिंह राशि leo zodiac
सिंह राशि के जातको के लिए ग्रहण शुभ रहेगा. इस दौरान आपको धन लाभ होने के योग है. भूमि व भवन से जुड़ी समस्या का समाधान हो सकता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.
कन्या राशि virgo zodiac
कन्या राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण का प्रभाव बहुत शुभ होगा. सूर्य ग्रहण के प्रभाव के चलते इस राशि के जातको के साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
तुला राशि Libra zodiac
तुला राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण सामान्य फल देने वाला होगा हालाँकि धन प्राप्ति के योग है वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें.
वृश्चिक राशि Scorpio zodiac
Suryagrahan ये ग्रहण वृश्चिक राशि के जातको के लिए शुभ फलदायी नहीं है ग्रहण के प्रभाव के चलते आपका मन अशांत हो सकता है कुछ तनाव की स्तिथि बन सकती है. सोच समझ कर ही कार्य करे.
धनु राशि Sagittarius zodiac
धनु राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण सामान्य फल देने वाला होगा इस राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण व्यय कारक हो सकता है. यानि की इस ग्रहण के प्रभाव से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी.
मकर राशि Capricorn zodiac
मकर राशि के जातकों के लिए भी सूर्यग्रहण शुभ रहने वाला है ग्रहण का प्रभाव से व्यापारी वर्ग को व्यापार में उन्नति के योग तो वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति की संभावना है.
कुंभ राशि Aquarius zodiac
कुंभ राशि के जातको के लिए ग्रहण उत्तम फलदायी रहेगा. समाज में आपको मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति के योग बनेगे साथ ही धनलाभ होगा. भूमि भवन से जुड़ी समस्या का समाधान हो सकता है.
मीन राशि Pisces zodiac
Suryagrahan मीन राशि के जातको के लिए भी ग्रहण शुभ फलदायी नहीं है. आध्यात्मिक कार्यों में अरुचि बढ़ेगी. रोजगार में स्थानांतरण के योग बन सकते है. किसी के भी साथ अकारण वाद-विवाद हो सकता है इसीलिए खुद को शांत रखे.