सूर्यग्रहण 2025 सूतक काल का समय Surya Grahan September 2025
सूर्यग्रहण 2025 तिथि व समय Solar Eclipse 2025
- साल 2025 का दूसरा सूर्यग्रहण 21 सितम्बर को आश्विन अमवस्या पर लगेगा|
- जहां पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितम्बर को चंद्र ग्रहण से होगी
- तो वहीं 21 सितंबर को इसका समापन सूर्य ग्रहण के साथ होगा.
- भारतीय समयनुसार ग्रहण रात 10:59 मिनट से शुरू होगा और देर रात 03:23 मिनट पर समाप्त होगा|
सूर्य ग्रहण का सूतक मान्य होगा या नहीं Solar Eclipse 2025
साल का आखिरी आंशिक सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रात में लगेगा जिस कारण ये भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल, नियम मान्य नहीं होंगे.
सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2025
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिजी, अटलांटिका महासागर न्यूजीलैंड में दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण क्या करे क्या न करे Surya Grahan Do Not These Things
- धार्मिक मान्यता है की ग्रहण के दौरान मंदिरो में प्रवेश वर्जित होता है.
- ग्रहण लगने से पहले ही खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता या कुशा नामक घास डालकर रखनी चाहिए.
- ग्रहण के दौरान नए कार्य की शुरुवात नहीं करना चाहिए.
- सूतक लगने के बाद घर में भोजन पकाने और ग्रहण करने से बचना चाहिए हालाँकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
- धार्मिक मान्यता अनुसार ग्रहण के समय सोना वर्जित होता है.
- ग्रहण के दौरान ध्यान और जाप करते रहना चाहिए.
- ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव करना चाहिए.
- ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण समाप्त होने पर दान आदि करना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारातमक शक्तिया प्रभावी रहती है इसीलिए गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए.