सितम्बर 2021 व्रत त्यौहार लिस्ट September 2021 Vrat Tyohar Calendar List

सितम्बर माह व्रत त्यौहार संपूर्ण लिस्ट Calendar Full List of September Festival 2021

September 2021 Vrat Tyohar Calendar ListSeptember 2021 Vrat Tyohar Calendar List अंग्रेजी कैलेंडर का नौवां महीना सितम्बर माह और हिन्दू कैलेंडर का छठवां महीना भाद्रपद होता है. जो की व्रत-त्योहारों के लिए बेहद खास माना जाता है इस साल सितम्बर महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत जैसे गणेश चतुर्थी, हरितालिका तीज, गणेश महोत्सव, शिक्षक दिवस, वामन जयंती और अनंत चतुर्दशी जैसे बेहद महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जायेंगे. आज हम आपको सितम्बर माह के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की पूरी लिस्ट की जानकाररी देने जा रहे है तो आइये जानते है इस माह में कौन कौन से व्रत त्यौहार आएंगे.

सितम्बर 2021 के व्रत और त्योहार September 2021 Festival Calendar List

अजा एकादशी

September 2021 Vrat Tyohar Calendar List  इस साल 2021 में अजा एकादशी 3 सितंबर को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में एकादशी का काफी महत्व है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. इस व्रत के प्रभाव से भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी जी का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है.

प्रदोष व्रत

साल 2021 में 4 सितम्बर शनिवार को शनि प्रदोष व्रत रखा जायेगा प्रदोष व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है। यह व्रत प्रति माह में दो बार त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है।

शिक्षक दिवस

5 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी याद में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है

मासिक शिवरात्रि

सितंबर माह में मासिक शिवरात्रि का व्रत 5 सितम्बर के रखा जायेगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित है।

भाद्रपद अमावस्या

साल 2021 में भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि 7 सितम्बर के दिन है इसे श्राद्ध अमावस्या या पितृ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पितरो के निमित तर्पण करने की परंपरा है.

हरतालिका तीज

September 2021 Vrat Tyohar Calendar List  हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. इस साल हरतालिका तीज 9 सितम्बर के दिन मनाई जाएगी इसी दिन बराह जयंती भी होगी.

गणेश चतुर्थी

इस साल गणेश चतुर्थी महोत्सव 10 सितंबर से शुरू होगा भाद्रपद चतुर्थी 11 दिवसीय पर्व पूजा की समाप्ति 21 सितंबर को होगी. गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है.

ऋषि पंचमी

इस साल ऋषि पंचमी 11 सितम्बर के दिन मनाई जाएगी. ऋषि पंचमी के दिन सप्‍त ऋषि की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है.

परिवर्तिनी एकादशी और विश्वकर्मा पूजा

साल 2021 में 17 सितम्बर के दिन परिवर्तनी एकादशी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा और रामदेव जयंती मनाई जायेगी. एकादशी के दिन विष्णु भगवान् की पूजा की जाती है

शनि त्रयोदशी

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

इस साल भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी 18 सितम्बर शनिवार के होगी इस दिन भगवान् शिव की पूजा के साथ साथ शनिदेव की पूजा की जायेगी.

अनंत चतुर्दशी

September 2021 Vrat Tyohar Calendar List  अनंत चतुर्दशी का पर्व 19 सितंबर को पड़ रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा के साथ ही गणेश विसर्जन भी किया जाएगा।

भाद्रपद पूर्णिमा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि पूर्णिमा कहलाती है। इस साल यह तिथि 20 सितंबर के दिन पड़ रही है। भाद्रपद पूर्णिमा को श्राद्ध पूर्णिमा भी कहते है इस दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण रूप की पूजा की जाती है.

पितृ पक्ष प्रारम्भ

इस साल 21 सितम्बर 2021 से पितृ पक्ष का आरम्भ होगा जो की 16 दिनों तक चलेगा इस दौरान पितरो के निमित श्राद्ध व तर्पण के कार्य किये जायेंगे.

संकष्टी चतुर्थी

24 सितंबर के दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। संकष्टी चतुर्थी से आशय संकट को रहने वाली चतुर्थी तिथि से है। इस दिन गणपति की पूजा-आराधना करने से समस्त प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं।

जीवित्पुत्रिका व्रत

साल 2021 में 29 सितम्बर के दिन जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जायेगा इसे जितिया व्रत भी कहते है माताएं संतान की दीर्घायु, आरोग्य और सुखमयी जीवन के लिए इस दिन व्रत को निर्जल रहकर रखती हैं.

error: