सावन कब शुरू है जुलाई में Sawan Start Date Time 2025

सावन कब से शुरू है Sawan Start Date 2025

Sawan Start Date Time 2025Sawan Start Date Time 2025 शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना विशेष होता है. सावन के महीने में पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है की इस महीने में ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जप करने से सभी तरह के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. सावन महीने के सोमवार बेहद ख़ास होते है. आइये जानते है साल 2025 जुलाई के महीने में सावन कब से शुरू है, सावन सोमवार व्रत तिथियां, पहला सोमवार व्रत कब पड़ेगा और सावन मास में क्या करे क्या न करे|

सावन कब शुरू है 2025 Shravan Month 2025 Start Date

साल 2025 जुलाई के महीने में सावन माह की शुरुवात 11 जुलाई से होकर 9 अगस्त को इसका समापन होगा. पहला सावन सोमवार व्रत 14 जुलाई को रखा जायेगा|

सावन सोमवार व्रत तिथियां 2025 Sawan Somwar all Dates

  1. पहला सावन सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025

सावन में क्या करे क्या ना करे Sawan Maah Niyam  

  1. श्रावण मास भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष होता है। ऐसे में सावन में रोजाना शिव जी की पूजा करनी चाहिए और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, और अन्य सामग्री अर्पित करें।
  2. सावन महीने में दूध, दही का सेवन वर्जित होता है.
  3. इस माह में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
  4. शिवलिंग पर हल्दी, कुमकुम, सिन्दूर और श्रृंगार सामान अर्पित नहीं करना चाहिए.
  5. भगवान शिव को केतकी और कनेर का पुष्प अर्पित नहीं करना चाहिए।
  6. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करना शुभ होता है.
  7. सावन माह में गौ के साथ-साथ बैल की सेवा कर उसे चारा देना चाहिए।
  8. सावन में भगवन शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करना शुभ होता है|
  9. सावन में हरी पत्तेदार सब्जियां, बैंगन, मूली, कटहल का सेवन न करें।
error: