सावन का चौथा सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन सोमवार उपाय Sawan Somwar Puja Vidhi

Sawan Somwar Vrat VidhiSawan Somwar Vrat Vidhi सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। कहते है की इस महीने में की गयी शिव आराधना से हर मनोकामना पूरी होती है। इस साल सावन में 8 सोमवार हैं। 3 सावन सोमवार बीत चुके हैं। अब चौथा सावन सोमवार व्रत 31 जुलाई को रखा जायेगा| सावन का चौथा सोमवार बेहद खास है क्योकि इस दिन बन रहे शुभ योग इसके महत्व को कहीं अधिक बढ़ाने वाले होंगे आइये जानते है सावन के चौथे सोमवार पर बन रहे शुभ योग, पूजा विधि, उपाय और इस दिन रूद्राभिषेक का समय क्या होगा|

सावन का चौथा सोमवार शुभ योग Sawan Somwar Shubh Yog 2023

ज्योतिष अनुसार इस बार सावन का चौथा सोमवार रवि योग में मनाया जायेगा| इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 42 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 58 मिनट तक है। इसके अलावा विष्कम्भ योग सुबह से लेकर रात 11 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। फिर प्रीति योग शुरू हो जाएगा। रवि और प्रीति योग शुभ कार्यो के लिए बहुत शुभ माना जाता हैं।

सावन का चौथा सोमवार रुद्राभिषेक का समय Sawan Somwar Shubh Yog 2023

पंचांग के अनुसार सावन कके चौथे सोमवार के दिन 31 जुलाई को शिववास प्रात: काल से लेकर सुबह 07:26 मिनट तक है। ऐसे में जो लोग सावन के चौथे सोमवार पर रुद्राभिषेक कराना है, उनके लिए प्रातःकाल से लेकर सुबह 07:26 मिनट तक का समय शुभ है इस दिन शिववास नंदी पर है।

सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले. सबसे पहले दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, और गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करे इसके बाद स्वच्छ से अभिषेक करे. अभिषेक के बाद सभी पूजन सामग्री अर्पित करे और नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहे. अब भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई या चावलों से बनी खीर चढ़ाये. इसके बाद सावन सोमवार व्रत कथा पढ़े या सुनें। अंत में आरती करें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

सावन सोमवार उपाय Sawan Somwar Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार सावन के चौथे सोमवार के दिन व्रत रखकर शिवजी का रूद्रभषेक करे और अखंडित चावलों के दाने उन्हें अर्पित करे इस उपाय से धनलाभ होता है.
  2. सावन सोमवार के दिन मनचाहा वरदान पाने के लिए ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र जाप करते हुए दूध, दही, शकर, घी, शहद, गन्ने का रस से श्रद्धानुसार शिव जी का अभिषेक करे.
  3. सावन सोमवार के दिन पारिवारिक सुख की प्राप्ति के लिए पति-पत्नी दोनों मिलकर प्रदोष काल में शिव जी के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ करे.
  4. सावन सोमवार के दिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढाने से मनोकामना पूरी होती है.
error: