सावन सोमवार पूजा विधि Sawan 2025 Date Time
Sawan Somwar Vrat 2025 Date धार्मिक मान्यता अनुसार सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ धरती पर निवास करते हैं. इसलिए सावन में शिव पूजा और जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सावन का महीना भगवान शिव को सबसे प्रिय है. सावन सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. आइये जानते है साल 2025 में सावन का महीना कब से शुरू है 11 या 12 जुलाई, सावन में कुल कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे, सावन का पहला सोमवार व्रत कब रखा जायेगा और इसकी पूजा विधि क्या है|
सावन 2025 प्रारंभ और समापन Sawan Start and End Date
- सावन माह की शुरुवात सावन कृष्ण प्रतिपदा से होती है.
- सावन कृष्ण प्रतिपदा आरम्भ – 11 जुलाई सुबह 02:06 मिनट
- सावन कृष्ण प्रतिपदा समाप्त – 12 जुलाई सुबह 02:08 मिनट
- इस साल सावन माह का प्रारंभ – 11 जुलाई से होगा.
- सावन माह का समापन – 09 अगस्त को होगा.
- इस बार सावन में कुल 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे.
सावन सोमवार व्रत तिथियां Sawan Somwar 2025 Date
- पहला सावन सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025
सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Puja vidhi
वैसे तो सावन का हर दिन महत्वपूर्ण होता है लेकिन शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव की पूजा के लिए सावन के सोमवार अति शुभ माने जाते है. सावन सोमवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करे और घर के मंदिर की सफाई कर तांबे के पात्र में शिवलिंग रखकर पंचामृत और गंगाजल से जलाभिषेक करे. महादेव को बेलपत्र, भष्म, धतूरा, सफेद चंदन, इत्र, शमी पत्र व अक्षत अर्पित करे. भगवान शिव के साथ पार्वती जी की भी पूजा करें. इसके बाद खीर, हलवे, बेल के फल का भोग लगाएं और घी का चौमुखी दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ, मंत्र जाप और आरती करें.