सावन सोमवार पूजा विधि Sawan 2026 Date Time
शास्त्रों में सावन माह का विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू कैलेंडर का यह पांचवा महीना है सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है. कहते है सावन के महीने में भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा और जलाभिषेक करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2026 में सावन का महीना कब से शुरू है और कब समाप्त होगा, इस बार सावन में कुल कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे |
सावन 2026 कब से कब तक Sawan 2026
पंचांग के अनुसार इस बार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड के लिए सावन का महीना 30 जुलाई से शुरु होकर 28 अगस्त को समाप्त होगा. सावन सोमवार व्रत तिथियां इस प्रकार रहेंगी-
- पहला सावन सोमवार व्रत – 3 अगस्त 2026
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 10 अगस्त 2026
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 17 अगस्त 2026
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 24 अगस्त 2026
पंचांग के अनुसार इस बार आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए सावन का महीना 13 अगस्त से शुरु होकर 11 सितम्बर को समाप्त होगा. सावन सोमवार व्रत तिथियां इस प्रकार रहेंगी-
- पहला सावन सोमवार व्रत – 17 अगस्त 2026, सोमवार
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 24 अगस्त 2026, सोमवार
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 31 अगस्त 2026, सोमवार
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 07 सितम्बर 2026, सोमवार