सावन सोमवार व्रत तिथियां 2024 Sawan Kab Se Kab Tak 2024

भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय Sawan Shiv puja

Sawan Kab Se Kab Tak 2024 Sawan Kab Se Kab Tak 2024सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार इस माह में की गई शिव पूजा और उपाय से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही भोलेनाथ की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार साल 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. आइये जानते है साल 2024 में सावन का महीना कब से का तक है सावण माह कितने दिनों का होगा, कितने सोमवार पड़ेंगे और सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या करे.

सावन कितने दिनों का होगा sawan 2024

पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा इस साल सावन पूरे 46 दिनों का होगा. सावन में कुछ 5 सावन सोमवार व्रत पड़ेंगे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

सावन सोमवार व्रत तिथियां 2024 Sawan Somwar all Dates

  1. पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई 2024
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई 2024
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत – 05 अगस्त 2024
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त 2024
  5. पांचवा सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त 2024

सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय sawan 2024

  1. शास्त्रों के अनुसार सावन में रोजाना भगवान शिव का जल से अभिषेक करने के साथ ही काले तिल अर्पण करें. इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें.
  2. मान्यता है की भगवान शिव की पूजा बिल्वपत्र के बिना अधूरी होती है इसीलिए उन्हें बिल्वपत्र जरूर अर्पित करे.
  3. मान्यता है की सावन शिव पूजा में आंकड़े का फूल चढाने से सोने के दान के बराबर फल की प्राप्ति होती है.
  4. शिव जी को धतूरा, बेलपत्र, इत्र, चंदन, केसर, अक्षत, शक्कर, गंगाजल, शहद, दही, घी, गन्ना और फूल अर्पित करना शुभ होता है.
error: