People Born Saturday खास प्रतिभा के मालिक होते है शनिवार को जन्में लोग –
Saturday Born People Astrology ये तो आप जानते ही है की नंबरों का हमारे जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है. जिस तरह नम्बर व्यक्ति के स्वभाव और उसके आने वाले भविष्य के बारे में काफी कुछ बताते है ठीक उसी प्रकार सप्ताह के दिन भी इंसान के जीवन से जुडी बहुत सीबातों के बारे में बताते है आज हम आपको बताएँगे शनिवार के दिन जन्में जातको के जीवन से जुडी कुछ रोचक और आश्चर्यचकित कर देने वाली बातों के बारे में. तो चलिए जानते है शनिवार के दिन जन्में लोग किस ख़ास खूबी और प्रतिभा के मालिक होते है.
शनिवार के दिन जन्में जातकों की लकी चीजे Saturday Born People Astrology –
- शनिवार के दिन जन्में लोगो के लकी नंबर- 3, 6, 9
- शनिवार के दिन जन्में लोगो का लकी कलर- लाल
- शनिवार के दिन जन्में लोगो के लकी दिन- शनिवार और मंगलवार
शनिवार के दिन जन्में जातकों की खूबिया Quality of Saturday Born People-
सप्ताह का सातवां दिन शनिवार होता है और शनिवार के स्वामी शनि ग्रह माने जाते हैं. Saturday Born People Astrology इसीलिए शनिवार के दिन जन्मे लोगो पर शनि ग्रह का प्रभाव बहुत अधिक रहता है. शनिवार को जन्मे लोग अपनी बातों और उसूलो के पक्के होते हैं, इन्हें अपने जीवन में काफी बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है लेकिन परेशानियों के बाबजूद भी अंत में इनकी ही विजय होती है. जीवन में ये काफी संभल संभल कर चलते है.
इसे भी पढ़ें –
शनिवार के दिन जनमें लोग अंतर्मुखी प्रतिभा के धनी होते है Saturday Born People Personality-
ज्योतिषशास्त्र अनुसार जिन जातकों का जन्म शनिवार के दिन होता है ऐसे जातक अंतर्मुखी प्रतिभा के धनी होते है। वैसे तो ये शांत होते है और गुस्सा भी इन्हें देर से आता है लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये शांत भी देर से ही होते है. Saturday Born People Astrology शनिवार के दिन पैदा होने वाले लोग प्रभावशाली व्यत्तित्व वाले होते है.
सेवा भाव और कर्मठ प्रविर्ती Saturday Born People Nature-
शनिवार के दिन जन्में जातक किसी भी गरीब फिर चाहे वह कोई भी हो उसकी सेवा करने वाले होते है जरूरतमंदो की सेवा और मदद करने में ये सबसे आगे होते है ये मन से बिलकुल भी बुरे नही होते लेकिन कभी कभार परिस्थितियां ऐसी हो जाती है की लोग इन्हे बुरा समझने की भूल कर बैठते है. Saturday Born People Astrology ये बहुत ही अधिक कर्मठ होते है लेकिन सफलता इन्हें मिलती तो है परन्तु थोड़ा देर से ही मिलती है.
शनिवार के दिन जन्मे लोगो का कैरियर Saturday Born People Carrier –
शनिवार के दिन जन्मे जातकों के अंदर इतनी प्रतिभा होती है की इन लोगो को जिस-जिन क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिलता है ये उसी क्षेत्र में दक्षता हासिल कर लेते है ज्योतिष शस्त्र अनुसार इस दिन जन्में लोग मुखयतः विज्ञान, टेक्निकल, कृषि, वाहन सम्बन्धी, भूगोलविद, पुरातत्व के जानकार, जज, आईटी फील्ड, डॉक्टर, इंजीनियर या मेकैनिक जैसे क्षेत्रों में अच्छी सफलता हासिल करने में कामयाब होते है.
शनिवार को जन्मे लोगो की लव लाइफ और विवाह Saturday Born People Love life –
शनिवार के दिन जन्में जातक अपने प्रेम का प्रदर्शन करने में विस्वास नहीं करते ये धोखेबाज नही होते है इनके लव अफेयर्स भी कम ही होते हैं. Saturday Born People Astrology लेकिन ये जिससे भी प्यार करते है उसके लिए मर मिटने को तैयार रहते है शनिवार को जन्मे लोगो को ऊचें और सम्पन्न घर से सम्बंध रखने वाला जीवन साथी मिलता है. इस दिन जन्मे लोगो का वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखमय होता है.