संकट चौथ पूजा का शुभ समय Sakat Chauth Shubh Muhurat 2023

संकट चौथ पूजन मुहूर्त Sakat Til Chauth Puja Muhurat

Sakat ChauthSakat Chauth हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ व्रत या तिलचौथ का व्रत रखा जाता है. साल 2023 में सकट चौथ व्रत 10 जनवरी दिन मंगलवार को है. सकट चौथ व्रत के दिन जहाँ एक और सर्वार्थ सिद्धि योग समेत तीन शुभ योग बन रहे हैं तो वही इस बार सकट चौथ व्रत पर भद्रा का साया भी रहेगा. इस दिन भगवान गणेशजी की पूजा के साथ साथ चन्द्रमा को अर्घ्य दिया जाता है आज हम आपको संकट चौथ व्रत 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त, चन्द्रोदय और भद्रा का समय, पूजा विधि, और पूजा की थाली में रखी जाने वाली कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताएँगे.

संकट चौथ पूजा मुहूर्त व भद्रा का समय Sakat Chauth Shubh Muhurat 2023

  1. संकट चौथ व्रत 10 जनवरी मंगलवार को रखा जायेगा|
  2. चतुर्थी तिथि शुरू – 10, जनवरी दोपहर 12:09 मिनट|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त – 11, जनवरी दोपहर 02:31 मिनट|
  4. पूजा का शुभ समय – सुबह 11:10 मिनट से दोपहर 12:29 मिनट|
  5. पूजा का सर्वोत्तम मुहूर्त – दोपहर 12:29 मिनट से 01:47 मिनट|
  6. भद्रा का समय – सुबह 07:15 मिनट से दोपहर 12:09 मिनट|
  7. चन्द्रोदय समय होगा – रात्रि 08:41 मिनट |

सकट चौथ शुभ योग 2023 Sakat Chauth Vrat Yog 2023

  1. इस साल सकट चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग समेत तीन शुभ योग बनेंगे.
  2. सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 07:15 मिनट से सुबह 09:01 मिनट तक
  3. प्रीति योग – प्रात:काल से सुबह 11:20 मिनट तक
  4. आयुष्मान योग – सुबह 11:20 मिनट से पूरे दिन

पूजा की थाली में क्या रखे Sakat Chauth Pujan Samagri

साल भर में आने वाली सभी चौथ में से सकट चौथ को सबसे बड़ी चौथ माना जाता है. यह व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है इस दिन व्रत रखकर संतान के सुखी जीवन की कामना की जाती है प्रत्येक व्रत की तरह इस व्रत में भी इसकी पूजन सामग्री का विशेष महत्व होता है इस दिन व्रती को विशेष रूप से गणेश जी की स्थापना के लिए लकड़ी की साफ़ चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए पीले रंग का वस्त्र, गणेश जी के लिए एक जनेऊ, अभिषेक के लिए गंगाजल, लाल और पीले फूल, दूर्वा की 21 गांठ,  भोग के लिए मोदक, लड्डू, तिल के बने लड्डू, तिलकुट, तिल की खीर व अन्य पकवान, पूजन के लिए चंदन, रोली, रक्षासूत्र, पान, सुपारी, अगरबत्ती, धूप, इत्र, अक्षत्, हल्दी, दीपक, गाय का घी, दही आदि पूजन सामग्री की आवस्यकता होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

संकट तिल चौथ पूजन विधि Sankashti Chaturthi Pooja Vidhi 2023

संकट चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले. सबसे पहले एक चौक पर मिटटी से बनी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिमा का श्रृंगार करे. अब प्रतिमा को अक्षत, दूर्वा, लड्डू, पान, सुपारी धूप-दीप अर्पित करे. पूजा में “ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करे. नैवेद्य के रूप में तिल तथा गुड़ के बने लड्डु का भोग लगाए. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले. सकट चौथ व्रत में रात्रि के समय चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है इसीलिए रात्रि में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करना चाहिए.

error: