रक्षाबंधन 2026 तिथि शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan Date Time 2026

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त Rakhi Shubh Muhurat 2026

Raksha Bandhan Date Time 2026Raksha Bandhan Date Time 2026 रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसे राखी पूर्णिमा भी कहते है यह त्यौहार भाई – बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुखी जीवन की कामना करती है आइये जानते है साल 2026 में रक्षाबंधन कब है, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, भद्रा का समय, पूजा विधि और नियम क्या है|

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2026 Raksha Bandhan 2026 Shubh Muhurat

  1. साल 2026 में रक्षाबंधन का पर्व 28 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 27 अगस्त प्रातःकाल 09:08 मिनट पर
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त – 28 अगस्त प्रातःकाल 09:48 मिनट पर
  4. रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – 28 अगस्त प्रातःकाल 05:57 मिनट से प्रातःकाल 09:48 मिनट तक
  5. इस दिन भद्रा सूर्योदय से पूर्व ही समाप्त हो जाएगी

रक्षाबंधन पूजा-विधि Raksha Bandhan Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार रक्षा बंधन के दिन प्रातःकाल स्नान करने केबाद एक थाल में स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई, और एक घी का दीया रखें. पूजास्थल में दीप जलाकर ईष्टदेव को तिलक और रक्षासूत्र अर्पित कर मिठाई का भोग लगाएं. अब भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं और उनके सिर पर रुमाल रखकर तिलक करे अब उनके दाहिनी कलाई पर राखी बांधें. इसके बाद भाई की आरती कर उन्हें भी मिठाई खिलाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करें.

रक्षाबंधन से जुड़े नियम Raksha Bandhan Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन कभी भी भद्रा काल में नहीं मानना चाहिए क्योकि भद्राकाल को अशुभ मुहूर्त माना जाता है.
  2. भाई को राखी बांधते समय उनका मुख पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
  3. भाई को कभी भी पश्चिम दिशा में बैठकर राखी नहीं बांधनी चाहिए।
  4. भद्रा काल और राहुकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।
error: