रक्षाबंधन 2024 भद्रा का साया Raksha Bandhan 2024 Muhurat

रक्षाबंधन भद्रा का समय Rakhi Bhadrakaal Time  

Raksha Bandhan 2024 MuhuratRaksha Bandhan 2024 Muhurat पंचांग के अनुसार भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन हर साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसे राखी पूर्णिमा भी कहते है। कहा जाता है की भाई – बहिन का रिश्ता अटूट रहे इसके लिए शुभ और भद्रारहित मुहूर्त में ही राखी का पर्व मनाना चाहिए. ज्योतिष अनुसार इस बार राखी पूर्णिमा के दिन भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है आइये जानते है साल 2024 में राखी कब है, राखी बांधने के शुभ मुहूर्त, भद्रा काल का समय और भद्राकाल में राखी क्यों नहीं बाँधी जाती है.

रक्षाबंधन तिथि 2024 Raksha Bandhan 2024 Date

  1. साल 2024 में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 19 अगस्त प्रातःकाल 03:04 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 19 अगस्त रात्रि 11:55 मिनट पर|

रक्षाबंधन भद्रा का समय Raksha Bandhan 2024 Bhadra Timing

  1. पंचांग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा मुख समय प्रातःकाल 10:53 से दोपहर 12:37 तक होगा।
  2. भद्रा पुंछ समय प्रातःकाल 09:51 मिनट से प्रातःकाल 10:53 मिनट तक है।
  3. भद्रा का अंत दोपहर 01:30 मिनट पर होगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2024

  1. राखी बांधने का प्रदोष काल शुभ मुहूर्त – सायंकाल 06:56 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट तक|
  2. रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट तक का होगा|

भद्रा काल में क्यों नहीं मनाते रक्षाबंधन Rakshabandhan Bhadra Time

ज्योतिष शास्त्र अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाता है. भद्रा को अशुभ समय के रूप में जाना जाता है. इस काल में किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है। मान्यता है की भद्रकाल में किए गए कार्य का प्रभाव अशुभ हो सकता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शूर्पनखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिस कारण रावण का अंत हुआ. इसीलिए भद्रा काल में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहिए.

error: