रक्षाबंधन कितनी तारीख को है 2024 Raksha Bandhan 2024 Mein Kab Hai

राखी बांधने का मुहूर्त Rakhi Shubh Muhurat 2024

Raksha Bandhan 2024Raksha Bandhan 2024 रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म के सभी प्रमुख पर्वो में से एक है. पंचांग के अनुसार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है इसे श्रावण पूर्णिमा या राखी पूर्णिमा भी कहते है। यह पर्व भाई-बहिन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी, रक्षासूत्र या मौली बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन है आइये जानते है साल 2024 रक्षाबंधन की सही तिथि, राखी बांधने का मुहूर्त, भद्रा का समय, पूजा विधि और भद्राकाल में राखी क्यों नहीं बांधी जाती है|

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2024 Raksha Bandhan 2024 Date

  1. साल 2024 में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 19 अगस्त प्रातःकाल 03:04 मिनट पर
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 19 अगस्त रात्रि 11:55 मिनट पर

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2024 Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat

  1. रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट तक
  2. राखी बांधने का अपराह्न मुहूर्त – 19 अगस्त दोपहर 01:43 मिनट से सायंकाल 04:20 मिनट तक
  3. राखी बांधने का प्रदोष काल मुहूर्त – 19 अगस्त सायंकाल 06:56 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट तक

रक्षाबंधन 2024 भद्रा काल समय Raksha Bandhan Bhadra kaal Time

  1. रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय – दोपहर 01:30 मिनट
  2. रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ समय – प्रातःकाल 09:51 मिनट से प्रातःकाल 10:53 मिनट
  3. रक्षा बन्धन भद्रा मुख समय – प्रातःकाल 10:53 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

रक्षाबंधन पूजा-विधि Raksha Bandhan Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भाई-बहिन दोनों को स्नान के बाद इष्टदेव की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद तिलक की थाल में रोली, अक्षत, दीपक, मिठाईया और कुछ राखियां रख ले. तिलक के लिए भाई को आसन पर बिठाकर उनका तिलक करे. भाई की आरती कर उनकी दाहिनी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे और उन्हें मिठाई खिलाये. राखी बांधने से पहले भाईयों को इस दौरान सिर पर रुमाल रखना चाहिए. भाइयो को राखी कभी भी खाली और खुले हाथ नहीं बंधवानी चाहिए हमेशा हाथ में कुछ पैसे और अक्षत राखी बंधवाये.

भद्रा काल में राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए Bhadrakaal Time

शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रा रहित समय में ही मनाना चाहिए क्योंकि भद्राकाल को अशुभ काल माना जाता है. हैदरकाल में मांगलिक कार्य करना वर्जित है इसीलिए भद्रा काल में राखी न बांधे. पौराणिक कथा के अनुसार रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांधी थी जिसके बाद उसी साल रावण का अंत हो गया.

error: