पितृ पक्ष कब से कब तक है Pitru Paksh Starting Date 2024
Pitru Paksh 2024 Kab Se Lagenge शास्त्रों के अनुसार आश्विन माह में पितृपक्ष के 16 दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जाते है. इस पक्ष में पितरों के लिए किये गए श्राद्ध, पिंडदान व तर्पण से पितृ जन तृप्त होते है. पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहते है. पितृ पक्ष अश्विन अमावस्या तक चलता है आइये जानते है साल 2024 में पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष शुरू और कब समाप्त होगा, श्राद्ध की तिथियां और पितरो को खुश करने के लिए पितृ पक्ष में क्या करना चाहिए|
श्राद्ध पक्ष कब से शुरू है 2024 Pitru Paksh Starting Date
साल 2024 में पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होगा. पिृत पक्ष का समापन 2 अक्टूबर सर्वपित्र अमावस्या पर होगा. पितृ पक्ष की शुरुआत भले ही 17 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा से हो रही लेकिन इस दिन श्राद्ध नहीं किया जाएगा. पूर्णिमा पर ऋषियों का तर्पण करने का विधान है. इस साल पहला श्राद्ध 18 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर होगा.
पितृपक्ष 2024 की प्रमुख तिथियां Pitru Paksh dates 2024
- 17 सितंबर पूर्णिमा श्राद्ध
- 18 सितंबर प्रतिपदा श्राद्ध
- 19 सितंबर द्वितीया श्राद्ध
- 20 सितंबर तृतीया श्राद्ध
- 21 सितंबर चतुर्थी श्राद्ध
- 22 सितंबर पंचमी श्राद्ध
- 23 सितंबर षष्ठी व सप्तमी श्राद्ध
- 24 सितंबर अष्टमी श्राद्ध
- 25 सितंबर नवमी श्राद्ध
- 26 सितंबर दशमी श्राद्ध
- 27 सितंबर एकादशी श्राद्ध
- 29 सितंबर द्वादशी श्राद्ध
- 30 सितंबर त्रयोदशी श्राद्ध
- 01 अक्टूबर चतुर्दशी श्राद्ध
- 02 अक्टूबर सर्वपित्र अमावस्या श्राद्ध
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
पितरो को खुश कैसे करे Pitr Paksh Upay
- पितृ पक्ष में सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देना चाहिए इसके बाद किसी पवित्र नदी में तर्पण करना चाहिए इससे पितृ प्रसन्न होते है.
- इस दौरान सात्विक भोजन बनाकर सबसे पहले पितरों को धूप दान करें। दोनों हाथ जोड़कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें। अब उन्हें भोजन का भोग लगाएं।
- बनाये गए भोजन में से कुत्ते, कौवे और गाय को भोजन देना चाहिए इससे पितृ तृप्त होते है.
- इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और अपनी श्रद्धा अनुसार दान-दक्षिणा दें।