पितृ पक्ष के दौरान क्या करे क्या न करे Pitru Paksh Starting Date 2024
पितृ पक्ष कब से कब तक 2024 Pitru Paksh dates 2024
पंचांग के अनुसार साल 2024 में पितृ पक्ष 17 सितम्बर भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर 2 अक्टूबर आश्विन अमावस्या तक चलेगा. 17 सितम्बर को पूर्णिमा का श्राद्ध और 18 सितम्बर को प्रतिपदा का श्राद्ध होगा. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर को प्रातः 11:44 से शुरू होकर 18 सितंबर को प्रातःकाल 08:04 पर समाप्त होगी.
पितृ पक्ष में क्या करे क्या ना करे Pitru Paksh Kya Kare Kya Na Kare
- शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में कुत्ते, कौवें, चींटियों और गाय को भोजन करना बहुत ही शुभ मना जाता है.
- पितृ पक्ष के दौरान पितृ तर्पण में कुशा और तिल का इस्तेमाल करना चाहिए.
- पितृ पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन कराना और सामर्थ्य अनुसार दान करना शुभ होता है.
- इस पक्ष में दान करना चाहिए.
- पितृ पक्ष या श्राद्धपक्ष के दौरान तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए.
- घर पर आए व्यक्ति या जरूरतमंद का निरादर न करे बल्कि उन्हें भोजन अदि कराकर दान करे.
- पितृ पक्ष में नाखून, दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
पितृ पक्ष में देवताओ की पूजा करे या न करे Pitra Paksh 2024
शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष पितरो को समर्पित है. पितृपक्ष के दौरान पितर पृथ्वी पर वास करते हैं। ऐसे में इस दौरान पितरों की पूजा करना बेहद कल्याणकारी माना गया है। वही देवी देवताओ की पूजा सुबह शाम की जाती है. जबकि पितरो की पूजा के लिए दोपहर का समय निश्चित होता है. इसीलिए पितृ पक्ष के दौरान नियमित रूप से रोजाना की तरह ही देवी देवताओ की पूजा करनी चाहिए.
पितृ पक्ष उपाय Pitru Paksh ke upay
- शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद जल में काले तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करने से पितृ प्रसन्न होते है.
- पितरों की तृप्ति के लिए पितृपक्ष में रोजाना गाय, कौवों व अन्य पशु-पक्षियों के लिए भोजन निकाले.
- पितृ पक्ष में दक्षिण दिशा की और मुख करके पितर स्तोत्र और पितर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
- पितृ पक्ष के इन खास दिनों में रोजाना सरसो के तेल का एक दीपक काले तिल और काली उरद के कुछ दाने डालकर घर की दक्षिण दिशा में रखने से पितृ दोष पितृ आशीर्वाद में बदलकर घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास् होता है.